इंग्लैंड दौरा: गिल के लिए कांटों भरा ताज मगर माइकल वॉन को उम्मीद- भारत के लिए 'कुछ स्पेशल' की शुरुआत हो सकती है

इंग्लैंड दौरा: गिल के लिए कांटों भरा ताज मगर माइकल वॉन को उम्मीद- भारत के लिए 'कुछ स्पेशल' की शुरुआत हो सकती है

5 months ago | 5 Views

पूर्व क्रिकेटरों ने सोमवार को शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड में कामयाबी के लिये हालात के अनुकूल ढलने की सलाह दी। इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन का मानना है कि पांच टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला भारत के लिये ‘कुछ खास’ की शुरुआत हो सकती है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने इंग्लैंड दौरे को कठिन बताया है। वॉन ने गिल को कप्तान बनाए जाने को साहसिक फैसला करार दिया है।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस दौरे के लिये नहीं चुने गए हैं। नए नवेले टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा कांटों भरे ताज की तरह है। चुनौती बड़ी है, लेकिन मौका भी उतना ही बड़ा है खुद को साबित और बतौर कप्तान स्थापित करने का।

चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘‘भारत को इंग्लैंड के हालात के अनुरूप तुरंत ढलना होगा। इंग्लैंड के हालात और टीम संयोजन को समझने के कारण मैं कह सकता हूं कि अनुशासन, संयम और एक दूसरे का सहयोग अहम होगा।’’

उन्होंने भारत के इंग्लैंड दौरे के आधिकारिक प्रसारक सोनी स्पोटर्स से कहा, ‘‘हर खिलाड़ी को योगदान देना होगा और चुनौती का सम्मान करना होगा। मुझे यकीन है कि हर खिलाड़ी के विकास और सफलता के लिये यह बड़ा मौका होगा।’’

test captaincy for shubman gill is crown of thorn but Michael Vaughan  thinks some special may start for india इंग्लैंड दौरा: गिल के लिए कांटों  भरा ताज मगर माइकल वॉन को उम्मीद-पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा , ‘‘इंग्लैंड दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन मजेदार भी रहता है। हालात के अनुकूल ढलना अहम होगा और मुझे यकीन है कि खिलाड़ी ऐसा कर सकेंगे। गेंदबाजी में हमारे पास अनुभव और स्थिरता है।’’

पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने कहा , ‘‘भारत की नई टीम के सामने इंग्लैंड की कठिन चुनौती है लेकिन एक हरफनमौला होने के नाते मैं कह सकता हूं कि हालात के अनुरूप ढलना अहम होगा। गिल की कप्तानी, पंत की ऊर्जा और भारत के युवा खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने कहा कि 25 वर्ष के गिल को टेस्ट कप्तान बनाना साहसिक फैसला है और यह निर्णायक साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा , ‘‘शुभमन गिल भारतीय टेस्ट का नया चेहरा है। इंग्लैंड श्रृंखला के लिये उसे कप्तान बनाने का फैसला साहसिक है। उसे बहुत कुछ साबित करना होगा लेकिन उसने दिखा दिया है कि वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है। ऋषभ पंत उपकप्तान है और यह टीम खुद को साबित करने के लिये बेताब है। इंग्लैंड का दौरा भारत की अगली पीढ़ी के लिये किसी खास का आगाज हो सकता है।’’

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी को मिला तगड़ा सम्मान, ICC हॉल ऑफ फेम में हुए शामिल; अब तक लिस्ट में इतने भारतीय

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # इंडिया    

trending

View More