कैच पर कैच ड्रॉप करते गए यशस्वी जायसवाल फिर भी फील्ड में डांस किया! वायरल वीडियो पर भड़के फैंस जमकर सुना रहे खरी-खोटी

कैच पर कैच ड्रॉप करते गए यशस्वी जायसवाल फिर भी फील्ड में डांस किया! वायरल वीडियो पर भड़के फैंस जमकर सुना रहे खरी-खोटी

5 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद भारतीय फैंस का दिल टूटा हुआ है। मैच में कम से कम 6 कैच छोड़ने वाले यशस्वी जायसवाल का फील्ड में डांस करना फैंस को रास नहीं आ रहा। अंग्रेज दर्शकों के सामने मस्ती में झूमते और डांस करते जायसवाल। दूसरी पारी में बेन डकेट का कैच छोड़ने के कुछ ही देर बाद उनका नाचना। फैंस भड़के हैं। कैच पर कैच छोड़कर इंग्लैंड को मैच गिफ्ट कर दिया और ऊपर से ये डांस।

यशस्वी जायसवाल ने टपकाए कई कैच

यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में 6 से ज्यादा कैच छोड़े। मैच के दौरान का उनका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उसमें वह पांचवें दिन बेन डकेट का कैच छोड़ने के कुछ ही देर बाद मुस्कुराते और डांस करते दिख रहे हैं। डकेट तब 97 के स्कोर पर थे और कैच ड्रॉप होने के बाद उन्होंने 149 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। यशस्वी जायसवाल ने भारत की तरफ से पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था लेकिन फैंस उनके डांस पर बहुत सख्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

'अगर रोहित अभी भी कप्तान होते तो …'

गिलफाइड नाम के एक हैंडल ने एक्स पर यशस्वी के वीडियो क्लिप के साथ पोस्ट किया, ‘टीम हार रही है...जायसवाल डांस कर रहे हैं। मुझे एक भी उनसे ज्यादा बेशर्म इंसान दिखा दो!!’

एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा, ‘ब्रो जायसवाल एक ही मैच में 7 कैच टपकाने के बाद खुशी से नाच रहे हैं। इंग्लैंड को अकेले अपने दम पर जीतने में मदद की। लक्ष्य हासिल हुआ।’

एक फैन ने तो गुस्से में एक्स पर यहां तक लिख दिया, 'अगर रोहित शर्मा अब भी कप्तान होते और उसने (यशस्वी) उनकी मौजूदगी में यह किया होता तो वह मैदान पर ही उसे थप्पड़ जड़ चुके होते।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यशस्वी जायसवाल अपनी टीम इंग्लैंड को जिताने के लिए 5 कैच टपकाने के बाद इंग्लैंड के फैंस के सामने डांस कर रहे।’

टीम नहीं हारती तो फैंस का डांस पर कुछ और ही रिएक्शन होता

लीड्स टेस्ट में नतीजा अलग होता तो शायद फैंस का जायसवाल के डांस पर रिएक्शन भी अलग होता। अगर यह मैच भारत जीत गया होता तो शायद ही कोई फैन जायसवाल के डांस पर तीखी टिप्पणी करता। तब उसी वीडियो को लेकर शायद उनकी यह कहकर तारीफ होती- क्या मस्तमौला है, एकदम मलंग है।

लीड्स टेस्ट पर एक नजर

लीड्स टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 471 रन बनाए। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए। भारत की दूसरी पारी 364 रन पर सिमटी। पंत ने इस पारी में भी शतक जड़ा। केएल राहुल ने भी सेंचुरी लगाई। इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी पारी में 372 रन का लक्ष्य मिला। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी की। डकेट ने 149 और क्रॉली ने 65 रन बनाए। रही सही कसर जो रूट के नाबाद 53 और जैमी स्मिथ के नाबाद 44 रन ने पूरी कर दी और इंग्लैंड ने अपने टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य का सफलता से पीछा कर लिया।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब टेस्ट की दोनों पारियों में रनों का अंबार खड़ा करने के बाद भी हार गईं टीमें, अब भारत भी अनचाही लिस्ट में
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More