5 मौके जब टेस्ट की दोनों पारियों में रनों का अंबार खड़ा करने के बाद भी हार गईं टीमें, अब भारत भी अनचाही लिस्ट में
5 months ago | 5 Views
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। लीड्स टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 471 और दूसरी पारी में 364 रन बनाए थे। इसके बाद भी उसे हार का सामना करना पड़ा। हारे हुए मैच में दोनों पारियों को मिलाकर किसी टीम का यह अब तक चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
1- इंग्लैंड- 861 रन
क्रिकेट इतिहास में किसी हारे हुए टेस्ट मैच में किसी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन का अनचाहा रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। उसने 1948 में लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में 861 रन बनाए थे, उसके बाद भी उसे हार का सामना करना पड़ा।
2- पाकिस्तान- 847 रन
लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है। 2022 में उसने रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 847 रन बनाए। इसके बाद भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
3- न्यूजीलैंड- 837 रन
लिस्ट में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। 2022 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में कीवी टीम ने दोनों पारियों में कुल 837 रन बनाए थे। इसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा।
4- भारत- 835 रन
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के पहले ही मैच में हारकर भारत इस अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया। लीड्स टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 471 और दूसरी पारी में 364 रन बनाए। इस तरह दोनों पारियों में भारतीय टीम ने 835 रन बनाए, फिर भी उसे हार का सामना करना पड़ा।
5- इंग्लैंड- 817 रन
लिस्ट में पांचवें नंबर पर एक बार फिर इंग्लैंड की टीम का नाम है। 1921 में उसने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में 817 रन बनाए थे, उसके बाद भी हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: लीड्स में धरे रह गए भारत के पांच शतक, इस खिलाड़ी ने जीता POTM; बोला- हमने निकाली बुमराह की काटGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




