यशस्वी जायसवाल को गांठ बांध लेनी चाहिए सुनील गावस्कर की ये बात, तकनीक में पकड़ी बड़ी गड़बड़ी
4 months ago | 5 Views
विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना खूब रास आता है। आंकड़े इसकी तस्दीक भी करते हैं। उन्होंने अब तक के टेस्ट करियर में जितने रन बनाए हैं, उसके करीब आधे तो अकेले इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं। हालांकि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शतक से धांसू शुरुआत करने के बाद वह संघर्ष करते दिख रहे हैं। ओवल टेस्ट की पहली पारी में वह महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जायसवाल की बल्लेबाजी तकनीक में आई बड़ी गड़बड़ी को पकड़ा है।
सोनी स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर ने जायसवाल की बल्लेबाजी तकनीक में इन दिनों आई एक बड़ी गड़बड़ी की ओर ध्यान दिलाया।
गावस्कर ने कहा, ‘जायसवाल के खेल में थोड़ी बहुत अनिश्चितता या हो सकता है कि आत्मविश्वास की कमी आ गई है। पहले टेस्ट में शतक बनाने के बाद वह लय में नहीं दिख रहे हैं।’

महान बल्लेबाज ने तकनीक खासकर फुटवर्क और कंधे की पोजिशनिंग में गड़बड़ी के बारे में बताते हुए कहा, 'वह अपने फ्रंट फुट को पर्याप्त रूप से आगे नहीं ले जा पा रहा। लेकिन वह एक अच्छा खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि अगर कोई उसके साथ बैठता और कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम करता, जैसे उसका फ्रंट फुट आगे आए और शोल्डर बहुत ज्यादा न खुले तो इससे फायदा हो सकता था।'
गावस्कर ने कहा, 'अभी उसका बैक शोल्डर पहली या दूसरी स्लिप की तरफ जा रहा है, जिससे उसके बैट का सीधे नीचे आना मुश्किल हो जा रहा। अगर उसका शोल्डर विकेटकीपर और पहली स्लिप की तरफ ज्यादा आए तो वह सीधे बल्ले से बेहतर खेल पाएगा।'
यशस्वी जायसवाल को गावस्कर की इस सलाह को गांठ बांध लेनी चाहिए। अगर उनके अब तक के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 24 टेस्ट की 45 पारियों में 2091 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं। अकेले इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतकों की बदौलत अब तक 1005 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर भी उसी के खिलाफ आया है।
ओवल टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए हैं। करुण नायर 53 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद हैं। यशस्वी जायसवाल ने 2, केएल राहुल ने 14, साई सुदर्शन ने 38 और कप्तान शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। मैनचेस्टर टेस्ट के हीरो रविंद्र जडेजा 9 और ध्रुव जुरेल ने 19 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: भारतीयों से पंगा नहीं... अफरीदी को शायद अंदाजा भी नहीं रहा होगा, दूर खड़े मुंह बनाकर ताकते रह गएGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




