भारतीयों से पंगा नहीं... अफरीदी को शायद अंदाजा भी नहीं रहा होगा, दूर खड़े मुंह बनाकर ताकते रह गए
4 months ago | 5 Views
पाकिस्तान के बड़बोले पूर्व क्रिकेटर और भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए कुख्यात शाहिद अफरीदी को अब शायद अंदाजा हो गया होगा कि भारतीय किस मिट्टी के हैं। उन्हें अंदाजा हो गया होगा कि भारत और भारतीयों से पंगा नहीं। वह जो कहते हैं, करके दिखाते हैं। अफरीदी मजाक उड़ाने की कोशिश कर रहे थे। ताना मार रहे थे लेकिन आखिर में खुद अपना सा मुंह लेकर रह गए।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लीग स्टेज में जब इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के साथ मैच का बहिष्कार किया था तब अफरीदी को लगा था कि लीग स्टेज है तो छोड़ दिया। नॉकआउट मैच होता तब इतना कड़ा फैसला थोड़े लेते। सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद तो उन्होंने यह कहकर भारत को शर्मिंदा करने की कोशिश की कि सेमीफाइनल में तो खेलेंगे ही। उन्हें हमसे ही खेलना है। किस मुंह से अब खेलेंगे।
लेकिन इंडिया चैंपियंस ने ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान के बड़बोले बयान बहादुर बगले झांकते नजर आए। दूर खड़े चुपचाप भारतीय टीम को सेमीफाइनल का बहिष्कार करके जाते हुए देखते रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शाहिद अफरीदी स्टेडियम की बालकनी से भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करके जाते हुए देखते रहे।
सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद शाहिद अफरीदी ने अपनी चिर-परिचित नफरती शैली में कहा था, 'पता नहीं अब किस मुंह से खेलेगा पर खेलेगा हमारे साथ ही।' इंडिया चैंपियंस के कदम से भौंचक्के रह गए अफरीदी और पाकिस्तानी फैन इससे खुश हो रहे कि वे फाइनल में पहुंच गए हैं। लेकिन भारत के खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि जब देश की बात आएगी तो उससे ऊपर कुछ नहीं। ऐसे-ऐसे सेमीफाइनल क्या, फाइनल भी कुर्बान। देश सबसे पहले, बाकी सब कुछ बाद में।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं…एमएस धोनी के साथ ये खिलाड़ी टॉप-2 में; अंबाति रायुडू ने दी भारतीय कप्तानों को रैंकिंग
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शाहिद अफरीदी # क्रिकेट




