इंग्लैंड के सामने क्या टारगेट रखना चाहेगा भारत? एजबेस्टन में कैसा रहा है रनचेज का रिकॉर्ड; जानें

इंग्लैंड के सामने क्या टारगेट रखना चाहेगा भारत? एजबेस्टन में कैसा रहा है रनचेज का रिकॉर्ड; जानें

5 months ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन तक भारत ने मेजबानों पर 244 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल के दोहरे शतक के दम पर 587 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 पर सिमट गई। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने इस दौरान 303 रनों की मेराथन साझेदारी की। पहली पारी में 180 रनों की बढ़त लेने के बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। टीम इंडिया की कुल बढ़त अब 244 रनों की हो गई है। अब सवाल यह है कि भारत को चौथी पारी में इंग्लैंड को क्या टारगेट देना चाहिए।

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 371 रनों के टारगेट को आसानी से चेज करता देखने के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी नहीं चाहेगी कि वह 400 से कम का कोई भी टारगेट मेजबानों को दे।

भारत की नजरें सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा सेशन बल्लेबाजी करने पर होगी। अभी मैच में कुल 6 सेशन बाकी है। टीम इंडिया चाहेगी कि वह ढाई सेशन और बल्लेबाजी करे और चौथे दिन के आखिरी कुछ ओवरों में इंग्लैंड को बैटिंग के लिए उतारे। ऐसे में भारत की नजरें इंग्लैंड के सामने 500 के करीब टारगेट देने पर होगी। ऐसे में अगर आखिरी दिन इंग्लैंड यह टारगेट चेज करने जाता है तो उन्हें आसानी ना हो।

बात एजबेस्टन के मैदान पर अभी तक चेज हुए हाईएस्ट स्कोर की करें तो वह 378 का रहा है जो इंग्लैंड ने ही भारत के खिलाफ 2022 में किया था। उस मैच को मेजबानों ने 7 विकेट के बड़े अंतर से जीता था।

हालांकि इसके अलावा यहां एक भी बार 300 से अधिक रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है। मगर भारत फिर भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा और उनकी नजरें चौथे दिन कम से कम 250 रन और जोड़ने पर होगी।

IND vs ENG: एजबेस्टन की 4 सबसे बड़ी सफल रनचेज, टीम इंडिया देना चाहेगी इतना  टारगेट - India vs England 2nd Test edgbaston highest run chase record  shubman gill kl rahul

एजबेस्टन में चेज हुए सबसे बड़े टारगेट-

इंग्लैंड- 378/3 बनाम भारत, 2022

ऑस्ट्रेलिया- 282/8 बनाम इंग्लैंड, 2023

इंग्लैंड- 211/3 बनाम न्यूजीलैंड, 1999

वेस्टइंडीज- 157/3 बनाम इंग्लैंड, 1991

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी पर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, अपने प्रदर्शन को बताया ‘अविश्वसनीय’
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More