गुजरात टाइटन्स को क्यों मिली एलिमिनेटर मैच में हार? कप्तान शुभमन गिल ने गिनाए कारण
6 months ago | 5 Views
IPL 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटन्स को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने 20 रनों के अंतर से गुजरात को मात दी और क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया। वहीं, गुजरात की टीम का सफर यहीं समाप्त हो गया। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में बने स्टेडियम में ये मुकाबला खेला गया, जो हाई स्कोरिंग था। मैच के बाद गुजरात की टीम के कप्तान शुभमन गिल ने हार का कारण बताया। उन्होंने कैच छोड़ने, लगातार विकेट गंवाने और कुछ एक्स्ट्रा रन देने को हार की कमियों के रूप में देखा। उन्होंने साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ भी की, जिन्होंने टीम को मैच में जिंदा रखा।

शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "ये क्रिकेट का एक शानदार गेम था। हम इसमें सही थे। आखिरी तीन-चार ओवर हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन फिर भी यह एक अच्छा खेल था। निश्चित रूप से यह आसान नहीं था, जब हमने 3 आसान विकेट गंवाए। गेंदबाजों के लिए नियंत्रण करना आसान नहीं था और जब आप 3 कैच छोड़ते हैं तो इससे कोई मदद नहीं मिलती।" रोहित शर्मा का आसान कैच कुसल मेंडिस ने छोड़ा था। रोहित ने 81 रन बनाकर मैच मुंबई की ओर मोड़ दिया था। मुंबई ने 228 रन बनाए थे और जीटी 208 रन तक ही पहुंच पाई।
साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर को लेकर गिल ने बताया, "उनके लिए मैसेज सिंपल था। बस वही कि आप अपना गेम खेलें जो आप खेलना चाहते हैं और उन दोनों के लिए लक्ष्य एक ही था कि हम जीतें। ओस की वजह से विकेट हमारे लिए थोड़ा आसान हो गया। निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत सारी सकारात्मक बातें रहीं। पिछले 2-3 गेम हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन सभी खिलाड़ियों को श्रेय जाता है, खासकर साई को - वह इस सीजन में हमारे लिए बहुत बढ़िया रहे। इस पिच पर 210 रन हमारे लिए पार स्कोर होता।"
ये भी पढ़ें: IPL के प्लेऑफ मैच में पहली बार बने इतने रन कि टूट गए टूर्नामेंट के सभी रिकॉर्ड, लिखा गया नया इतिहासGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




