IPL के प्लेऑफ मैच में पहली बार बने इतने रन कि टूट गए टूर्नामेंट के सभी रिकॉर्ड, लिखा गया नया इतिहास
6 months ago | 5 Views
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का अंतिम चरण जारी है। सिर्फ दो ही मुकाबले यहां से खेले जाने हैं। शुक्रवार 30 मई को आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच ने प्लेऑफ्स के इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहली बार एक मैच में 430 से ज्यादा रन बने। इस तरह 18 साल के सारे रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट के इतिहास के टूट गए।
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 228 रन बनाए थे, जबकि इसके जवाब में गुजरात टाइटन्स 208 रनों तक पहुंच गई। इस तरह कुल 436 रन दोनों टीमों ने मिलकर बनाए। इससे पहले कभी भी इतने रन एक आईपीएल मैच में प्लेऑफ्स में नहीं बने। दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब पंजाब किंग्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है। इन दोनों टीमों ने 2014 के आईपीएल के क्वालीफायर 2 में 428 रन बनाए थे।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर आईपीएल 2016 का फाइनल शामिल है, जो एसआरएच और आरसीबी के बीच खेला गया था। इस मैच में 408 रन बने थे। वहीं, 2023 में क्वालीफायर 2 में गुजरात और मुंबई के बीच 404 रन बने थे। अब ये दोनों टीमों इससे भी आगे निकल गईं। इसके अलावा लिस्ट में पांचवें नंबर पर आरसीबी वर्सेस एलएसजी मैच शामिल है, जो 2022 का एलिमिनेटर मैच था। इसमें कुल 400 रन बने थे।

आईपीएल प्लेऑफ्स में सबसे ज्यादा रन
436 - MI वर्सेस GT, मुल्लानपुर, 2025 एलिमिनेटर
428 - PBKS वर्सेस CSK, मुंबई WS, 2014 Q2
408 - SRH वर्सेस RCB, बेंगलुरु, 2016 फ़ाइनल
404 - GT वर्सेस MI, अहमदाबाद, 2023 Q2
400 - RCB वर्सेस LSG, कोलकाता, 2022 एलिमिनेटर
बड़ा ही अजब-गजब मामला आईपीएल 2025 के पहले दो प्लेऑफ्स मैचों में देखने को मिला। एक मैच में कुल 200 रनों के आसपास बने थे, जबकि दूसरे मैच में उसी मैदान पर 430 रनों से भी ज्यादा बन गए। पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू क्वालीफायर 1 में कुल 207 रन बने थे, लेकिन जीटी वर्सेस एमआई मैच में 436 रन बने। 20 रन से मुंबई इंडियंस ने मैच जीतकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह से कब गेंदबाजी करवानी चाहिए? कप्तान हार्दिक पांड्या बोले- जब आपको लगे कि...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




