कौन थे वो 2 भारतीय खिलाड़ी, जो सौरव गांगुली को बहुत सिरदर्द देते थे? कप्तान ने खुद बताए नाम

कौन थे वो 2 भारतीय खिलाड़ी, जो सौरव गांगुली को बहुत सिरदर्द देते थे? कप्तान ने खुद बताए नाम

5 months ago | 5 Views

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया है कि भारत के कौन से ऐसे दो खिलाड़ी थे, जो उनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किल पैदा करते थे। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि अनिल कुंबले और हरभजन सिंह थे। सौरव गांगुली ने बताया है कि कैसे उनमें से किसी को मजबूरी में ड्रॉप किया जाता था तो वे आकर लड़ते थे कि क्यों ड्रॉप किया गया? हालांकि, दादा का कहना है कि वे चैंपियन थे और आपकी टीम में ऐसे खिलाड़ी होने ही चाहिए।

सौरव गांगुली ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैं टीम के हित में लिए गए कठिन फैसलों को खिलाड़ियों को आसानी से समझा देता था, लेकिन अनिल कुंबले और हरभजन सिंह उनके लिए मुश्किलें पैदा कर देते थे। उन्होंने कहा, "कई बार कुंबले और हरभजन में से किसी एक को चुनना सबसे मुश्किल काम था। भारत में ऐसा नहीं हुआ। उपमहाद्वीप में ऐसा नहीं हुआ, लेकिन जब आप हरी पिचों पर चले गए, जहां हमें एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत होती थी, तो मुझे अनिल कुंबले और हरभजन सिंह में से किसी एक को चुनना पड़ता था।"

Sourav Ganguly reveals that toughest challenges of his captaincy was  managing Anil Kumble and Harbhajan Singh कौन थे वो 2 भारतीय खिलाड़ी, जो  सौरव गांगुली को बहुत सिरदर्द देते थे? कप्तान ने

उन्होंने आगे बताया, "कई बार ऐसा हुआ है जब वे दोनों साथ में खेले, लेकिन, हां, वह मुश्किल हिस्सा था। आप जिसे आराम देना चाहते थे, वह बहुत खुश नहीं होता था। बिल्कुल नहीं। उनका पहला सवाल होता था, मैं क्यों नहीं खेल रहा हूं? ईमानदारी से कहूं तो, आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो आपको बताएं, मैं क्यों नहीं खेल रहा हूं? ये वे खिलाड़ी नहीं थे, जिन्हें आप कहते कि आप नहीं खेल रहे हैं और वे पांच दिन की छुट्टी पाकर खुश हो जाएंगे। आप टीम में ऐसे खिलाड़ी चाहते थे जो आकर आपसे कहें और पूछें कि मैं क्यों नहीं खेल रहा हूं? ये परिस्थितियां मेरे अनुकूल हैं, चाहे वे अनुकूल हों या नहीं हों।"

लंबे समय तक कप्तानी करने वाले सौरव गांगुली ने बताया, "यही उनका मानना ​​है कि वे भारत के लिए मैच जीतेंगे, उन परिस्थितियों में भारत के लिए मैच जीतेंगे। अनिल और हरभजन दोनों ही थे। हां। इतनी क्षमता, इतना आत्मसम्मान, प्रदर्शन पर इतना गर्व है, लेकिन मैं खुश था, क्योंकि दिन के अंत में, मेरे पास दो खिलाड़ी थे जो पूरी तरह चैंपियन थे।"

ये भी पढ़ें: नुसरत भरूचा ने दूसरी लड़की से खुलवाए अपने जूते, भड़के लोग, कहा- फेम सिर चढ़ गया है
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More