जसप्रीत बुमराह से कब गेंदबाजी करवानी चाहिए? कप्तान हार्दिक पांड्या बोले- जब आपको लगे कि...

जसप्रीत बुमराह से कब गेंदबाजी करवानी चाहिए? कप्तान हार्दिक पांड्या बोले- जब आपको लगे कि...

6 months ago | 5 Views

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में मिली जीत से मुंबई इंडियंस क्वालीफायर 2 में पहुंच गई। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 81 रनों की पारी खेली, लेकिन मैच पलटने का काम जसप्रीत बुमराह ने किया। उन्होंने 14वें ओवर में 4 रन दिए और साझेदारी को तोड़ा और फिर 18वें ओवर में सिर्फ 9 रन खर्च किए। इन दो ओवरों ने मैच का रुख पलट दिया। ऐसे में एक कप्तान के लिए बड़ा मुश्किल हो जाता है कि उनसे कब गेंदबाजी कराई जानी चाहिए? इसका जवाब हार्दिक पांड्या को पता है और उन्होंने कहा है कि जब आपसे मैच दूर जाए तो आप उनको ले आओ।

हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "एक समय पर गेम बराबरी पर था। मुझे लगा कि दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो गया। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आने लगी, वे लय में आ गए और हमें एहसास हुआ कि हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए। जिस तरह से जॉनी बेयरेस्टो और रो (रोहित शर्मा) ने बल्लेबाजी की। हमें अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित ने अपना समय लिया और एक बार जब वह लय में आ गया, तो फिर उनकी बल्लेबाज देखना सुंदर था।"

How do you decide when to bowl Jasprit Bumrah Hardik Pandya says very  simple Whenever you feel the game is going far जसप्रीत बुमराह से कब  गेंदबाजी करवानी चाहिए? कप्तान हार्दिक पांड्या

मुंबई के कप्तान ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की, जिन्होंने मैच पलटने का काम किया। बुमराह ने कहा, "जस्सी जस्सी है। अश्विनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और हमने अपना धैर्य बनाए रखा।" बुमराह से कब गेंदबाजी करानी है? इस सवाल के जवाब में हार्दिक पांड्या ने कहा, "यह बहुत सरल है। जब भी आपको लगे कि गेम आपके हाथ से निकल रहा है, तो बस आप उनको ले आओ। जब आपके पास वह होते हैं तो यह एक लक्जरी है। यह मुंबई के घरों की कीमतों की तरह है - वह बहुत महंगा है।"

कप्तान ने आगे कहा, "मैं बस स्कोरबोर्ड देख रहा था और मैंने सोचा कि अगर हम अंत में अतिरिक्त रन बचा सकते हैं, तो मुझे अपने प्रमुख गेंदबाजों से गेंदबाजी करवानी चाहिए। यह महत्वपूर्ण था कि जस्सी आए और वह ओवर डाला ताकि अंतर लंबा हो जाए (18वां ओवर)। अगले गेम का इंतजार है।" आमतौर पर जसप्रीत बुमराह 19वां ओवर फेंकते हैं, लेकिन हार्दिक ने उनसे 18वां ओवर ही करवाया, जिसमें एक छक्का खाने के बाद उन्होंने 9 रन ही दिए।

ये भी पढ़ें: लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ को फलक ने किया कॉल, कहा- फोन किया, लेकिन उठाया नहीं
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More