लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ को फलक ने किया कॉल, कहा- फोन किया, लेकिन उठाया नहीं
6 months ago | 5 Views
दीपिका कक्कड़ के लिवर में स्टेज 2 कैंसर है और इस वक्त ना सिर्फ उनके परिवार वाले, फैंस बल्कि उनके दोस्त भी उनके लिए दुआ कर रहे हैं। दीपिका के कई को-स्टार्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। अब दीपिका की पहली जिगरी दोस्त रहीं फलक नाज ने एक्ट्रेस को लेकर बात की और बताया कि उन्होंने दीपिका को तो कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
दीपिका ने फोन नहीं उठाया
टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में फलक ने कहा कि मैंने दीपिका और शोएब दोनों को कॉल करने की कोशिश की। कॉल लगा, लेकिन उठाया नहीं। मेरी बात नहीं हो पाई दीपिका से पर्सनली, लेकिन मैं आशा करती हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी। अल्लाह उसको शिफा दे, उसको तंदुरुस्ती दे, मैं यही दुआ करूंगी।
फलक ने यह भी कहा कि अगर वह दीपिका से बात कर पातीं तो उनसे मिलने भी जातीं, लेकिन उनकी कॉल नहीं उठाई तो उन्हें लगता है कि वे दोनों फिलहाल अस्पताल में बिजी होते होंगे।
![]()
कभी गहरे दोस्त थे दोनों
बता दें कि दीपिका और फलक एक वक्त पर गहरे दोस्त थे। दोनों साथ में शो ससुराल सिमर का में काम कर चुके थे। यहां तक की दीपिका की शादी में भी फलक गई थीं, लेकिन कुछ सालों से दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। दोनों की अब बातचीत नहीं है।
दोस्ती में आई दरार
कुछ समय पहले फलक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं मुश्किल में थी तब वह मेरे साथ खड़े हो सकती थीं और सपोर्ट कर सकती थीं। हमारा रिलेशन धीरे-धीरे खराब हुआ, ये सब एक रात में नहीं हुआ है। उनकी तरफ से प्रायोरिटी बदली हैं, मेरी तरफ से नहीं। मेरी शादी नहीं हुई अभी तक।
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की माफी पर जावेद अख्तर ने की बात, कहा- 'इतनी खूबसूरत लड़की…'Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




