रोहित शर्मा के साथ शेयर्ड कमरे में जब शिखर धवन लेकर गए थे गर्लफ्रेंड, हिटमैन की थी ये शिकायत; खोला सालों पुराना राज
5 months ago | 5 Views
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को उनके मस्तमौला अंदाज के लिए जाना जाता है। चाहे वह मैदान के अंदर हो या बार एक दम खुशनुमा जिंदगी गुजारना पसंद करते हैं। हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी में गर्लफ्रेंस से जुड़ा सालों पुराना किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर वह अपनी गर्लफ्रेंड को रोहित शर्मा के साथ शेयर्ड रूम में ले गए थे और वहां रोहित ने उनसे शिकायत भी की थी। वह 2006 में भारत ए का ऑस्ट्रेलिया दौरा। किताब में धवन ने बताया कि कैसे वह अपनी गर्लफ्रेंड को चुपके से होटल के कमरे में ले आए, जिसमें वह टीम के साथी रोहित शर्मा के साथ रह रहे थे, और कैसे उनके रिश्ते की बात पूरी टीम में फैल गई।
धवन ने अपनी आत्मकथा में लिखा है, "वह बहुत खूबसूरत थी और अचानक मुझे फिर से प्यार हो गया! मैंने खुद से सोचा, 'वह मेरे लिए सही है और मैं उससे शादी करने जा रहा हूं।"

धवन के लिए दौरे की शुरुआत अच्छी रही, मैदान पर उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि जैसे-जैसे उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ज़्यादा समय बिताया, उनका ध्यान भटकता गया, जिसे वे एलेन (उनका असली नाम नहीं) कहते हैं।
गब्बर ने लिखा, "मैंने अभ्यास मैच में अर्धशतक के साथ शुरुआत की और मेरा दौरा अच्छी तरह आगे बढ़ रहा था। हर मैच के बाद, मैं एलेन (उनका असली नाम नहीं) से मिलने जाता था और जल्द ही मैं उन्हें अपने होटल के कमरे में ले जाने लगा, जिसे मैं रोहित शर्मा के साथ शेयर करता था। कभी-कभी, वह हिंदी में शिकायत करते थे। 'क्या तुम मुझे सोने दोगे?"
उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि एक सीनियर सिलेक्टर ने उन दोनों को एक साथ देख लिया था जिसके बाद टीम में उनके रिश्ते के बारे में सभी को पता चल गया।
धवन ने लिखा, "एक शाम, जब मैं एलेन के साथ डिनर के लिए गया, तो उसकी मौजूदगी की खबर पूरी टीम में जंगल की आग की तरह फैल गई। हमारे साथ दौरे पर गए एक वरिष्ठ राष्ट्रीय चयनकर्ता ने हमें हाथ जोड़े हुए लॉबी में चलते हुए देखा। मेरे दिमाग में यह ख्याल भी नहीं आया कि मुझे उसका हाथ छोड़ देना चाहिए, क्योंकि मेरे हिसाब से हम कोई अपराध नहीं कर रहे थे। इस बात की पूरी संभावना थी कि अगर मैंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया होता, तो मैं सीनियर भारतीय टीम में जगह बना लेता, लेकिन मेरा प्रदर्शन गिरता रहा।"
ये भी पढ़ें: सीने में दबाए रखे थे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का दिया दर्द, रोहित शर्मा ने बताया कब-कैसे मिली थी ठंडकGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




