सरफराज खान ने वजन घटाया तो पृथ्वी शॉ को मिला ताना, पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा- कोई इसे दिखा दे

सरफराज खान ने वजन घटाया तो पृथ्वी शॉ को मिला ताना, पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा- कोई इसे दिखा दे

4 months ago | 5 Views

लंबे समय से खराब फिटनेस को लेकर चर्चा में रहे सरफराज खान ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। उन्होंने दो महीने में 17 किलो वजन घटाया है। भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके 27 वर्षीय सरफराज को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्हें ओवरवेट होने के कारण आलोचना झेलनी पड़ी है। हालांकि, सरफराज ने अपनी फिटनेस पर काम किया और अब मेहनत रंग लाई है। उनकी खूब तारीफ हो रही है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटसरन भी सरफराज का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान हैं। उन्होंने सरफराज की तारीफ करने के साथ-साथ पृथ्वी शॉ को ताना मारा, जिनकी फिटनेस पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। पीटरसन ने कहा कि कोई इसे (ट्रांसफॉर्मेशन) शॉ को दिखा दे। बता दें कि शॉ ने 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और पहले ही मैच में शतक जड़कर जमकर सुर्खिया बटोरीं। हालांकि, वह अपनी प्रतिभा के संग अभी तक न्याय नहीं कर सके हैं। 25 वर्षीय ओपनर ने 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। शॉ भारत की ओर से आखिरी बार 2021 में खेले थे।

45 वर्षीय केविन पीटरसन ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सरफराज खान के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में लिखा, ''शानदार एफर्ट, नौजवान। बहुत-बहुत बधाई और मुझे यकीन है कि इससे मैदान पर बेहतर और लगातार प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। मुझे यह बात काफी पसंद आई कि आपने प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने में समय बिताया। क्या कोई पृथ्वी को इसे दिखा सकता है? यह किया जा सकता है। स्ट्रॉन्ग बॉडी, स्ट्रॉन्ग माइंड।''

शॉ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि कुछ गलत लोगों की संगति में आकर उन्होंने कुछ बुरी आदतें अपना लीं लेकिन फिटनेस पर काम कर रहे हैं। भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान शॉ का 2022 तक वजन बढ़ना शुरू हो गया था। उनका 2023 में काफी वजन बढ़ा। उन्हें अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण मुंबई टीम से भी बाहर होना पड़ा। पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में अब महाराष्ट्र के लिए खेलेंगे।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में खेलेंगे या नहीं, मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा अपडेट; बोले- जस्सी भाई तो...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सरफराज खान     # मोहम्मद कैफ    

trending

View More