जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में खेलेंगे या नहीं, मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा अपडेट; बोले- जस्सी भाई तो...

जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में खेलेंगे या नहीं, मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा अपडेट; बोले- जस्सी भाई तो...

4 months ago | 5 Views

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? यह सवाल पिछले कई दिनों से फैंस को परेशान कर रहा। हालांकि, बुमराह की उपलब्धता को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अनुभवी पेसर मोहम्मद सिराज ने पुष्टि की है कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेलेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में चौथा मुकाबला होगा। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत को लॉर्ड्स में खेले गए पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी थी। बुमराह ने 'पंजा' खोला था।

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड सीरीज से पहले स्पष्ट कर दिया था कि बुमराह वर्कलोड के मद्देनजर दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे। उन्हें पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। हालांकि, टीम मैनेजमेंट अब मैनचेस्टर में अहम मुकाबले को देखते हुए बुमराह को आराम देने के मूड में नहीं। वह मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने दो मैचों में 12 विकेट झटके हैं। उनसे आगे सिराज हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 13 शिकार किए। सिराज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर मुस्कुराते हुए कहा, ''जहां तक मुझे पता है, जस्सी भाई तो खेलेंगे।''


ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चोटिल हैं। अर्शदीप चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। नीतीश के बाहर होने के बाद भारतीय इलेवन में कम से कम एक बदलाव तय है। सिराज ने कहा, ''दिन-ब-दिन संयोजन बदल रहा है लेकिन हमारी योजना अच्छी जगहों पर गेंदबाजी जारी रखने की है। पिछले मैच में इंग्लैंड ने काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। हमें भी अच्छा लगा और हमने टेस्ट क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया। वे चाहे जो भी करें, हमारी योजना अच्छी जगहों पर गेंदबाजी जारी रखने की है।"

बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट की काफी चर्चा रहती है लेकिन सिराज की नजर भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने पर है। उन्होंने कहा, ''खुदा का शुक्र है कि मैं अब तक पूरी तरह से फिट और स्वस्थ हूं। हां, मेरे वर्कलोड को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं लेकिन मेरी सोच यही है कि मुझे मिलने वाले सभी अवसरों का पूरा लाभ उठाऊं और अच्छा प्रदर्शन करके अपने देश के लिए मैच जीतूं। मैं देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच मैच खेलना चाहता हूं।"

ये भी पढ़ें: सरफराज खान ने 2 महीने में घटाया 17 किलो वजन! स्लिम अवतार कर देगा हैरान

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मोहम्मद सिराज     # जसप्रित बुमरा    

trending

View More