सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सर्वाधिक रनों के ‘महारिकॉर्ड’ को क्या तोड़ पाएंगे जो रूट? 60.28% है चांसेस

सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सर्वाधिक रनों के ‘महारिकॉर्ड’ को क्या तोड़ पाएंगे जो रूट? 60.28% है चांसेस

4 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की नजरें काफी समय से सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के महारिकॉर्ड पर है। जो रूट फिलहाल रेड बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 13270 रनों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। हालांकि रवि शास्त्री का मानना है कि अगले तीन टेस्ट मैचों में वह सीधा दूसरे नंबर पर छलांग लगा देंगे और फिर सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे होंगे। शास्त्री का मानना है कि जो रूट के पक्ष में उनकी उम्र है। वह अभी तीन-चार साल और क्रिकेट खेल सकते हैं। ऐसे में वह 3000 टेस्ट रन और बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

मैनचेस्टर टेस्ट में रूट नाबाद 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 157 टेस्ट मैचों में उनके नाम अब 13270 रन दर्ज हैं। वह राहुल द्रविड़ (13,288) को पछाड़ने से केवल 19 रन, जैक कैलिस (13,289) से 20 रन और रिकी पोंटिंग (13,378) से 109 रन पीछे हैं। सचिन तेंदुलकर (15921) और जो रूट के बीच फिलहाल 2651 रनों का अंतर है।

रवि शास्त्री ने कमेंट्री करते हुए कहा, “उसकी उम्र देखिए। मैचों की संख्या देखिए। उसने 157 मैच खेले हैं। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह लगभग तीन टेस्ट मैचों में उन तीनों (राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग) से आगे निकल जाएगा। और फिर उसके पास लगभग 40 टेस्ट मैच हैं। सचिन ने 200 टेस्ट खेले हैं। रूट 160 टेस्ट खेल चुके होंगे। वह अभी भी युवा है। उसके सामने चार साल का क्रिकेट है। और जो चीज उसे और तेंदुलकर को अलग करेगी वह लगभग 3,000 रन होंगे। जब आप फॉर्म में होते हैं, तो आप फॉर्म में होते हैं, और इस बीच, उसकी उम्र उसके पक्ष में है।"

खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में महारिकॉर्ड, अब सिर्फ 3 कदम दूर हैं  जो रूट - India TV Hindi

शास्त्री के साथ कमेंट्री बॉक्स में मौजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने खुलासा किया कि स्काई स्पोर्ट्स के स्टेटिस्टिशियन बेनेडिक्ट बर्मांगे ने उन्हें बताया था कि जो रूट के सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने की 60.28% संभावना है—एक ऐसा आंकड़ा जिसने उन्हें हैरान कर दिया।

एथर्टन ने कहा, "बेनेडिक्ट ने मुझे विश्वसनीय रूप से बताया कि उनके सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने की 60.28% संभावना है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह कैसे निकाला।"

इस पर शास्त्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भारतीय अभी भी जागकर दूसरे दिन का आखिरी सेशन टीवी पर देख रहे हैं, वे यह आंकड़ा सुनकर खुश नहीं होंगे।

शास्त्री ने कहा: "मैं आपको बता दूं कि यह भारतीयों के लिए अच्छी बात नहीं होगी। भारत में अभी सोने का समय हो रहा है, और आपने हमें आंकड़ा दे दिया है—60.28।"

एथरटन ने आगे कहा: "उसे श्राप लगेगा। इस समय मुंबई के आसपास लाखों घर हैं।"

ये भी पढ़ें: 'कामचलाऊ' क्रिकेटर आपको जीत नहीं दिला सकते... शार्दुल ठाकुर को टीम में देख भड़के सिद्धू

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More