'कामचलाऊ' क्रिकेटर आपको जीत नहीं दिला सकते... शार्दुल ठाकुर को टीम में देख भड़के सिद्धू

'कामचलाऊ' क्रिकेटर आपको जीत नहीं दिला सकते... शार्दुल ठाकुर को टीम में देख भड़के सिद्धू

4 months ago | 5 Views

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट की आलोचना करते हुए उस पर चलताऊ जुगाड़ वाली मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया है।

ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के बाद भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसके लिए टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया।


सिद्धू ने कहा, ‘आठवें नंबर पर अगर शार्दुल अर्धशतक भी बना दें तब भी बिट्स ऐंड पीसेज क्रिकेटर (कामचलाऊ) वनडे क्रिकेट में तो अच्छा कर सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको हमेशा विशेषज्ञों की जरूरत होती है। अगर आप गेंदबाज शार्दुल को नंबर 8 पर ला रहे हैं तब तो मैं भी कहूंगा कि सही चयन है।’

शार्दुल ठाकुर को टीम में लिए जाने से भड़के सिद्धू ने कहा, ‘आप उससे ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं कराते कि उससे बैटिंग कराएंगे लेकिन इससे आप अपनी गेंदबाजी से समझौता करते हैं। मुझे नहीं लगता कि बिट्स ऐंड पीसेज क्रिकेटर कभी भी आपको विदेश में जीत दिला पाएंगे। यहां तक कि जडेजा भी पहले और दूसरे टेस्ट में विकेट नहीं ले पाए। ऑलराउंडर के तौर पर बैटिंग, फील्डिंग उत्कृष्ट कोटि की होनी चाहिए।’

सिद्धू ने आगे कहा, 'यहां इसका क्या मकसद है? आठवें नंबर के लड़के से आप क्या चाहेंगे कि वह आपको 5 विकेट लाकर दे या बैटिंग की गहराई? अगर आप बैटिंग में गहराई चाहते हैं और मैच जीतना चाहते हैं तब आप उन 200 रनों (लॉर्ड्स में 193 रन का लक्ष्य) का पीछा कर पाए क्या? अगर 7 नहीं कर सकते तो 8 भी नहीं करेगा। मैं यह बात समय-समय पर और बार-बार कहता हूं। मुझे लगता है कि यह फिर से एक समझौता है और मुझे लगता है कि यह भारत के पक्ष में नहीं जाएगा।'

सिद्धू ने इंग्लिश के जिस 'बिट्स ऐंड पीसेज' फ्रेज का इस्तेमाल किया है उसका मतलब है तरह-तरह की मामूली चीजें या फुटकर चीजें। पूर्व ओपनर ने इसके जरिए टीम मैनेजमेंट के कथित जुगाड़ू या कामचलाऊ तौर-तरीके पर हमला करने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें: शर्म की बात है कि अपने देश में ऐसा नहीं हुआ...ओल्ड ट्रैफर्ड में सम्मान पर फारुख इंजीनियर का छलका दर्द

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शार्दुल ठाकुर     # क्रिकेट     # सिद्धू    

trending

View More