जो पहले कभी नहीं हुआ वो जख्म दिया मुंबई इंडियंस को, श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स की दहाड़ RCB के लिए क्यों है चेतावनी?

जो पहले कभी नहीं हुआ वो जख्म दिया मुंबई इंडियंस को, श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स की दहाड़ RCB के लिए क्यों है चेतावनी?

6 months ago | 5 Views

आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में हार के बाद पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर 2 में किसी जख्मी शेर की तरह पलटवार किया। शिकार बनी मुंबई इंडियंस। श्रेयस अय्यर की अगुआई में पंजाब किंग्स ने 5 बार की IPL चैंपियन मुंबई को ऐसे हराया, जो पहले कभी नहीं हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस 200+ का स्कोर बनाते ही अजेय हो जाया करती थी। इस बार 203 रन बनाकर भी किंग्स के कोप से नहीं बच पाई। ये आरसीबी के लिए खतरे की घंटी है।

3 जून को दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। दोनों ने ही एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है लिहाजा इस सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग को नया सरताज मिलने वाला है।

आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में रविवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 203 रन बनाए। ऐसा स्कोर जिसके बचाव का उसका रिकॉर्ड शत प्रतिशत था।

Shreyas Iyer s pbks delivered a blow to Mumbai Indians like never before in  ipl Why is this a warning for RCB जो पहले कभी नहीं हुआ वो जख्म दिया मुंबई  इंडियंसमुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास में कभी भी 200 या उससे ज्यादा रन का टारगेट देने के बाद नहीं हारी थी। इस मैच से पहले तक एमआई पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था। इन सभी 18 मैच में वह जीती थी, लेकिन कहते हैं न कि रिकॉर्ड तो बनते ही हैं टूटने के लिए। पंजाब किंग्स ने वो कर दिखाया, जो कभी नहीं हुआ था। पहली बार मुंबई इंडियंस 200 रन से ज्यादा टारगेट देने के बाद हार गई।

पंजाब के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच रहे श्रेयस अय्यर ने नाबाद 87 रन की पारी खेली। नेहाल वढेरा ने 48, जोश इंगलिस ने 38 और प्रियांश आर्य ने 20 रन बनाए। 1 ओवर बाकी रहते ही पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। लक्ष्य का बचाव करने के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए तुरुप के पत्ते रहने वाले जसप्रीत बुमराह इस मैच में विकेट के लिए तरस गए। अश्विनी कुमार ने 2 विकेट जरूर लिए लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों ने उनकी ऐसी धुलाई की कि 4 ओवर में 55 रन देने पड़े।

पंजाब किंग्स का ये धाकड़ अंदाज आरसीबी के लिए चेतावनी है। जिस मैदान पर उसने मुंबई इंडियंस को रगड़ा, उसी मैदान पर 3 जून को फाइनल भी है। क्वालीफायर 1 में आरसीबी ने एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स को शिकस्त दी थी। अब पंजाब के पास फाइनल में आरसीबी को हराकर हिसाब बराबर करने का मौका है। बेंगलुरु भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाने के दाग तो हर हाल में धुलना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: विकेट के लिए तरसे इंडिया-ए के गेंदबाज, इंग्लैंड लॉयंस ने जमकर बटोरे रन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More