विकेट के लिए तरसे इंडिया-ए के गेंदबाज, इंग्लैंड लॉयंस ने जमकर बटोरे रन

विकेट के लिए तरसे इंडिया-ए के गेंदबाज, इंग्लैंड लॉयंस ने जमकर बटोरे रन

6 months ago | 5 Views

भारतीय टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज हरफनमौला की एकमात्र जगह पाने की कोशिश में जुटे शार्दुल ठाकुर और नीतिश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इसके चलते इंग्लैंड लायंस ने भारत ए के खिलाफ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को सात विकेट पर 527 रन बना लिए भारत के लिए एकमात्र राहत की बात पहले सत्र में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का प्रदर्शन रही, जिन्होंने 21 ओवर में 75 रन देकर तीन विकेट लिए।

शार्दुल ने 21 ओवर में 90 रन दिए और उन्हें एक ही विकेट मिला जबकि रेड्डी ने 11 ओवर में 57 रन दे डाले और कोई विकेट नहीं मिला। इंग्लैंड लायंस के लिए टॉम हैंस ने 171 रन और डैन मूसली ने 113 रन बनाए। भारत ए ने पहली पारी में 557 रन बनाए थे। हैंस और मूसली ने 93 रन और मूसली तथा जमां अख्तर ने 108 रन की साझेदारी की। अख्तर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट दिन 4 हाइलाइट्स: शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल ने  सीरीज जीत के लिए संघर्ष किया | क्रिकेट

दूसरे सत्र में भारत ए के गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला। इससे पहले तेज गेंदबाज मुकेश के तीन विकेट की मदद से भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के पांच विकेट 333 रन पर ले लिए थे। मुकेश ने मैक्स होल्डन (101 गेंद में 101 रन), लायंस के कप्तान जेम्स रियू (आठ) और रेहान अहमद (तीन) के विकेट चटकाए।

होल्डन ने विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल को कैच थमाया जबकि रियू पगबाधा आउट हुए। अहमद ने दूसरी स्लिप में सरफराज खान को कैच दिया। इंग्लैंड लायंस ने 14 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए। इससे पहले हैंस और गोल्डन ने तीसरे विकेट के लिये 181 रन जोड़े थे।

ये भी पढ़ें: फाइनल में जाते ही श्रेयस अय्यर का पारा हुआ हाई, क्या कप्तान ने शशांक सिंह को दी गाली? वीडियो वायरल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More