WTC Final में हम इंडिया को चाहते थे, लेकिन…खिताबी मैच से पहले पैट कमिंस ने क्यों कहा ऐसा?
5 months ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से पहले एक बड़ा बयान टीम इंडिया को लेकर दिया है। पैट कमिंस ने कहा है कि वह उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय टीम WTC 2025 के फाइनल में होगी, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम भी बुधवार से लंदन के लॉर्ड्स में खेले जाने मुकाबले के लिए कमतर नहीं है। 50 ओवर का विश्व कप और डब्ल्यूटीसी फाइनल जीत चुके कमिंस के पास लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने का मौका है और वे ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे।
WTC Final से एक दिन पहले पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कुछ मायनों में आप भारत के आस-पास होने की उम्मीद करते हैं। इंग्लैंड अपने घर में काफी मजबूत रहा है और न्यूजीलैंड हमेशा फाइनल में पहुंचता हुआ दिखता है, लेकिन ICC इवेंट्स में दक्षिण अफ्रीका के लिए भी यही स्थिति हो सकती है। हम उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा नहीं देखते हैं, लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया-भारत फाइनल से अलग है और अच्छा भी है।"
साउथ अफ्रीका ने जब WTC फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि एक ऐसी टीम फाइनल में है, जिसने ना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और ना ही इंग्लैंड के खिलाफ। इस पर पैट कमिंस ने कहा, "आप केवल उसी को हरा सकते हैं जिसका आप सामना कर रहे हैं। फाइनल तक पहुंचने का हमारा रास्ता बहुत कठिन था, लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका को अलग रास्ता अपनाने के लिए दोषी नहीं मानता।"
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इतिहास में तीसरी बार खेला जा रहा है। पहली बार 2021 में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी, जबकि 2023 में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का सामना हुआ था। हैरानी की बात ये रही कि दोनों बार भारत को हार मिली। इस बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल है। इस बार क्या नया विजेता मिलेगा या ऑस्ट्रेलिया इतिहास लिखेगा? ये देखने वाली बात होगी।
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल में ये बदलाव चाहते हैं पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा- लॉर्ड्स में ही होगा तो...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




