WTC फाइनल में ये बदलाव चाहते हैं पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा- लॉर्ड्स में ही होगा तो...
5 months ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 का फाइनल खेला जाना है। दोनों टीमों की लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में भिड़ंत होगी। डब्ल्यूटीसी की शुरुआत के बाद से फाइनल इंग्लैंड में ही हो रहे हैं। डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अहम सुझाव दिया है। वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में एक बदलाव चाहते हैं। उनका कहना है फाइनल का आयोजन पिछले चक्र के विजेता को करना चाहिए। हालांकि, कमिंस ने कहा कि अगर फाइनल एक ही वेन्यू पर होगा तो भी अच्छा है।
बता दें कि डब्ल्यूटीसी का पहला फाइनल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथेम्प्टन में खेला गया था। भारत को तब आठ विकेट से हार मिली थी। वहीं, डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई थी। कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रनों से मात दी थी। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका खिताबी मैच से पहले कहा, ''तार्किक रूप से लगता है कि एक ही वेन्यू पर आयोजित करना संभवतः सबसे आसान तरीका है। यह अच्छा होगा। या फिर पिछला विजेता अगली बार इसका आयोजन करे। ऐसा ही कुछ होना चाहिए। लेकिन एक विकल्प के रूप में मुझे लगता है कि हर बार लॉर्ड्स में इसका आयोजन करना भी एक अच्छा होगा।"
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत और श्रीलंका के खिलाफ दो शानदार सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। कमिंस ने डब्ल्यूटीसी जीतने को एक अविश्वसनीय उपलब्धि करार दिया लेकिन भारत में वनडे वर्ल्ड कप जीत उनकी नजर में ऊपर रहेगी। उन्होंने कहा, ''2023 का वनडे कप ऊपर रहेगा। यह मेरे लिए नंबर वन है। पिछले चार साल इस ग्रुप के लिए बेहद सफल रहे हैं। यह खिलाड़ियों और स्टाफ के करियर का एक बड़ा हिस्सा है।"
हालांकि, कमिंस ने कहा कि डब्ल्यूटीसी की ट्रॉफी (मेस) फिर से जीतना अहम होगा। उन्होंने कहा, ''दो मेस का होना वाकई में एक महत्वपूर्ण बात है। हमें ऐसा लगता है कि हम सभी विभिन्न परिस्थितियों में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम रहे हैं। अंत में मेस को अपने पास रखना न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य के लिए भी एक बड़ा संकेत होगा।"
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पैट कमिंस # ऑस्ट्रेलिया # WTC




