यही संस्कृति हम बनाना चाहते हैं...गौतम गंभीर की मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर से क्या बात हुई?

यही संस्कृति हम बनाना चाहते हैं...गौतम गंभीर की मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर से क्या बात हुई?

4 months ago | 5 Views

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर रूबेन अमोरिम के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि क्या कोई खिलाड़ी टीम के साथ तालमेल बिठाता है या टीम खिलाड़ी के साथ तालमेल बिठाती है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुनिया के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से कैरिंगटन स्थित उनके प्रशिक्षण मुख्यालय में मुलाकात की थी। गंभीर और अमोरिम की स्थिति काफी हद तक एक जैसी है। अमोरिम की देखरेख में यूनाइटेड को पिछले 10 मैचों में से छह में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। गंभीर की कप्तानी में भारत ने अपने पिछले 11 टेस्ट मैचों में से आठ गंवाए हैं।

दोनों टीमों की मुलाकात ओल्ड ट्रैफर्ड स्थिति यूनाइटेड के घरेलू स्टेडियम की जगह प्रायोजक के एक कार्यक्रम में हुई जहां उनके खिलाड़ी भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। इस मौके पर दोनों टीमों ने जर्सी का आदान-प्रदान किया। गंभीर ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ से कहा, ‘‘ यह टीम खेलों को लेकर उनकी और मेरी सोच से जुड़ी एक अच्छी बातचीत थी। टीम खेलों की मूल भावना बहुत सरल है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी टीम की जरूरतों के हिसाब से ढलता है, न कि टीम किसी खास व्यक्ति के हिसाब से ढलती है। यही वह संस्कृति है जिसे हम बनाना चाहते हैं।’’

गंभीर और मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच रुबेन अमोरिम के बीच हुई खास बातचीत, हेड  कोच ने किया खुलासा - Indian head coach Gautam Gambhir Manchester United  manager Ruben Amorim

फुटबॉल के दीवाने और बार्सीलोना के बड़े प्रशंसक कुलदीप यादव मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैचों पर भी नजर रखते है। उन्होंने अमोरिम की रणनीति के बारे में बात की। कुलदीप ने कहा, ‘‘मैं रूबेन अमोरिम से बात करने के लिए उत्सुक था। मैं स्पोर्टिग (लिस्बन) के समय से ही उनका अनुसरण कर रहा हूं। मैंने उनसे रणनीति के बारे में कुछ पूछा, क्या वह इस सत्र में 3-4-3 पर ही टिके रहेंगे। मुझे कासेमिरो से बात करने का भी मौका मिला। मैंने उन्हें बताया कि खिलाड़ी के तौर पर मैं उनका काफी सम्मान करता हूं।’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर आमोरिम के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘फुटबॉल के ज्ञान को उस व्यक्ति के साथ साझा कर रहा हूं जो इस खेल में नए मानक स्थापित कर रहा है।’’

कुलदीप के पोस्ट पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने चुटीले अंदाज में लिखा, ‘‘बहुत बहुत बहुत खराब टीम।’ इस पर कलाई के स्पिनर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘‘आपकी तरह ही बहुत बहुत अच्छे इंसान।’’ भारतीय कप्तान शुभमन गिल और यूनाइटेड के कप्तान ब्रूनो फर्नांडीस ने भी एक-दूसरे से मुलाकात की जबकि हैरी मैग्वायर ने चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ मोहम्मद सिराज के साथ बातचीत की। गिल ने कहा, ‘‘दूसरे खेल के दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों से मिलना, उनकी कहानियां और मानसिकता जानना बेहद रोमांचक है। जब आप मैदान पर कदम रखते हैं, तो लोग आपसे जो उम्मीद करते हैं, उससे कहीं ज्यादा जरूरी होता है कि आप अपने खेल का आनंद ले पाएं।’’

ये भी पढ़ें: सरफराज खान ने 2 महीने में घटाया 17 किलो वजन! स्लिम अवतार कर देगा हैरान

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More