सरफराज खान ने 2 महीने में घटाया 17 किलो वजन! स्लिम अवतार कर देगा हैरान
4 months ago | 5 Views
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान ने अपनी कड़ी मेहनत से ऐसा कायापलट किया है, जो हर किसी को हैरान कर देगा। उन्होंने 2 महीने के भीतर ही 17 किलो वजन घटाया है। खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। तस्वीर जिम में भीतर की है। तस्वीर देखकर फैंस को यकीन नहीं हुआ कि सिर्फ 2 महीने में कोई खुद को ऐसे ट्रांसफॉर्म कर सकता है। कुछ तो पृथ्वी शॉ को सरफराज से सीखने की नसीहत दे रहे हैं।
देखते ही देखते सरफराज की तस्वीर वायरल हो गई। तमाम लोग उनकी पहले की और अब की तस्वीर को साथ में लगाकर लिख रहे हैं कि यह वाकई अद्भुत है।
सरफराज खान अपनी बैटिंग के लिए तो जाने जाते थे लेकिन फिटनेस के लिए नहीं। अब उन्होंने अपने जिद और जुनून से साबित किया है कि इरादे पक्के हों तो कुछ भी असंभव नहीं।
एक एक्स यूजर ने लिखा है, ‘समर्पण, अनुशासन, दृढ़ प्रतिज्ञा। सरफराज खान ने सिर्फ 2 महीने में 17 किलो वजन घटाया- कड़ी मेहनत और फोकस का असल उदाहरण।’
एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘वाह, सरफराज खान ने अपनी फिटनेस पर वाकई कड़ी मेहनत की है। पृथ्वी शॉ ब्रो, आप कब करोगे।’
इंग्लैंड दौरे के लिए जब सरफराज खान को सिलेक्शन कमिटी ने नजरअंदाज किया तब कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनका सपोर्ट किया था।
हरभजन सिंह ने तब कहा था, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...मैं स्क्वाड में उसका नाम नहीं देखकर हैरान हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह और मजबूती से वापस आएगा। उसके अंदर वापसी की वो इच्छाशक्ति है...मैं बस इतना कह सकता हूं कि दिल छोटा मत करो, तुम्हें वो मिलेगा जिसके हकदार हो, आज नहीं तो कल, करुण नायर को देख लो।'
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में इतिहास रचने की दहलीज पर बुमराह, वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चाहिए 5 विकेट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सरफराज खान # मोहम्मद कैफ




