WTC फाइनल : पहले उस्मान ख्वाजा, फिर कैमरून ग्रीन; कगिसो रबाडा ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दिया डबल झटका
5 months ago | 5 Views
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुसाने की ओपनर जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत की। खेल का पहला सत्र दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम रहा। उन्होंने एक ओवर में 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका दिया।
रबाडा का सातवां ओवर कंगारू टीम को काफी भारी पड़ा। ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा फर्स्ट स्लिप पर बेडिंगम को कैच थमा बैठे। वह बिना खाता खोले आउट हुए। उसके बाद कैमरून ग्रीन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।
![]()
चोट की वजह से क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहने वाले ग्रीन ने आते ही रबाडा की गेंद पर शानदार चौका जड़ा। अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना। अब रबाडा के उस ओवर की आखिरी गेंद थी। ग्रीन समझ नहीं पाए। गेंद उनके बल्ले से लगकर सेकंड स्लिप पर खड़े फील्ड के हाथों में समा गई। एक ही ओवर में दो विकेट लेकर रबाडा ने ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को झकझोर दिया।
उसके बाद लाबुसाने और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 46 रन के टीम स्कोर पर लाबुसाने को मार्को जेनसेन ने चलता कर दिया।
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल में उतरते ही ऑस्ट्रेलिया का बड़ा कारनामा, भारत के धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # क्रिकेट




