WTC फाइनल में उतरते ही ऑस्ट्रेलिया का बड़ा कारनामा, भारत के धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
5 months ago | 5 Views
South Africa vs Australia WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-2025 का फाइनल शुरू हो गया है। दोनों टीमें लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं। दक्षिण अफ्रीका ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में उतरते ही बड़ा कारनाममा अंजाम दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने वाली पुरुष टीम बन गई है। यह उसका 14वां फाइनल है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टीम इंडिया ने भी अब तक 14 आईसीसी फाइनल खेले हैं। भारत ने इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद लिस्ट में इंग्लैंड का नंबर पर है। इंग्लैंड टीम कुल 9 आईसीसी फाइनल में उतरी है। वेस्टइंडीज ने 8 जबकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम ने सात-सात बार फाइनल में जगह बनाई। उसके बाद सूची में पाकिस्तान है, जिसने 6 आईसीसी फाइनल खेले। वहीं, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम का यह तीसरा खिताबी मुकाबला है। दक्षिण अफ्रीका पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है।

फाइनल में टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्ब बावुमा ने कहा, ''ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है। टीम बदलने में बहुत देर हो चुकी है। हमने बेस्ट कॉम्बिनेशन चुना है। हम सभी 15 खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हम सभी का लॉर्ड्स के प्रति कुछ न कुछ लगाव रहा है। यह एक बहुत बड़ा फाइनल है।'' ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ''पहले बल्लेबाजी आने पर खुश हूं। ओवरकास्ट कंडीशन के मद्देनजर यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। तैयारी के लिहाज से यह अविश्वसनीय है। 15 खिलाड़ियों ने खिताब के लिए बहुत मेहनत की है।''
ये भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा को यादगार विदाई देना चाहता है ऑस्ट्रेलिया, बोर्ड बना रहा स्पेशल प्लान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # क्रिकेट




