WTC Final 2025 Live Streaming: कल से SA और AUS के बीच खेला जाएगा 'टेस्ट का वर्ल्ड कप' फाइनल, ऐसे देखें लाइव
5 months ago | 5 Views
WTC Final 2025 Live Streaming: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला कल यानी 11 जून से खेला जाना है, जो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स में आयोजित होगा। इसे अगर 'टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप' कहा जाए तो बुरा नहीं होगा, क्योंकि इस खिताब के लिए लड़ाई दो साल तक चलती है। अभी तक दो बार इसका आयोजन हुआ है। एक बार न्यूजीलैंड और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता है। दोनों बार भारत फाइनल में था। इस बार साउथ अफ्रीका के सामने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है। इस महामुकाबले को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं, ये जान लीजिए।

WTC 2025 Final कब, कहां और किन टीमों के बीच खेला जाएगा?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में आयोजित होगा।
SA vs AUS WTC Final कितने बजे शुरू होगा और टॉस कब होगा?
साउथ अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया WTC Final लोकल टाइम यानी इंग्लैंड के समय के अनुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा। वहीं, उस समय भारत में दोपहर को साढ़े 3 बजे होंगे। वहीं, अगर बात टॉस की करें तो लंदन में उस समय सुबह के साढ़े 10 बजे होंगे और भारत में दोपहर के साढ़े 3 बजे होंगे।
WTC 2025 Final LIVE Telecast कहां देखें?
SA vs AUS WTC Final 2025 LIVE Telecast आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे, जहां अलग-अलग भाषाओं में आपको कमेंट्री सुनने को मिलेगी।
SA vs AUS WTC FINAL 2025 LIVE Streaming कैसे देखें?
अगर आपको साउथ अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया WTC FINAL 2025 LIVE Streaming देखनी है तो आपको जियोहॉटस्टार पर लॉगइन करना होगा। आप अपने स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टैबलेट और लैपटॉप या कंम्प्यूटर पर जियोहॉटस्टार एप या वेबसाइट की मदद से इस खिताबी भिड़ंत को लाइव देख सकते हैं।
वहीं, अगर आपको इस महामुकाबले के लाइव अपडेट्स और दिलचस्प खबरें पढ़नी हैं तो आपको लाइव हिन्दुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट करना होगा।
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल में ये बदलाव चाहते हैं पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा- लॉर्ड्स में ही होगा तो...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




