WCL  2025 :  सेमीफाइनल में भारत vs पाकिस्तान का सीन बना तब? टीम मालिक का जवाब जानिए

WCL 2025 : सेमीफाइनल में भारत vs पाकिस्तान का सीन बना तब? टीम मालिक का जवाब जानिए

4 months ago | 5 Views

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच रविवार को होना वाला मुकाबला रद्द हो गया। इस मैच को लेकर भारत में सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश दिखा था। लोग पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच की आलोचना कर रहे थे। बाद में भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से उसे रद्द कर देना पड़ा। लेकिन अगर नॉकआउट में दोनों टीमों के मुकाबले की सूरत उभरी तब? सेमीफाइनल या फिर फाइनल में ऐसी स्थिति आई तब? पाकिस्तान चैंपियंस टीम के मालिक कामिल खान ने कहा है कि ये टी20 टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के हिसाब से चलेगा, उसमें बदलाव नहीं होगा।

खान ने दावा किया कि रविवार को मैच रद्द होने पर पाकिस्तान को 2 अंक मिलेंगे क्योंकि भारतीय टीम मुकाबले से पीछे हटी है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार उनकी टीम 2 पॉइंट्स की हकदार है।

टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में खान ने कहा, 'बाकी बचे सभी मैच हो रहे हैं। टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के हिसाब से चल रहा है, उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। जहां तक सेमीफाइनल और फाइल की बात है तो हम अभी यह कह सकते हैं कि अगर हम सेमी में पहुंचे तो वहां 4 टीमें होंगी और हम दो टीमों के बीच मुकाबले से बचेंगे।'

WCL 2025: Match between India and Pakistan canceled, organizers take big  decision amid criticism

अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो क्या होगा, इसके जवाब में खान ने कहा, ‘अगर हम फाइनल में पहुंचते हैं तब उसके बारे में फैसला तब लेंगे।’

WCL का फाइनल 2 अगस्त 2025 को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस का पहला मुकाबला पाकिस्तान चैपिंयंस से होना था लेकिन भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों के पीछे हटने से मुकाबला रद्द हो गया। आयोजकों का कहना है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को तब रखा जब ये खबर आई कि पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत का दौरा करेगी।

हालांकि, शिखर धवन का दावा है कि उन्होंने 11 मई को ही आयोजकों को सूचना दे दी थी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, युवराज सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ मना कर दिया था।

इस टूर्नामेंट के पहले सीजन को इंडिया चैंपियंस ने जीता था। तब उसने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG : चोटिल नीतीश रेड्डी सीरीज से बाहर, चौथे टेस्ट में कौन बन सकता है उनका विकल्प?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More