IND vs ENG : चोटिल नीतीश रेड्डी सीरीज से बाहर, चौथे टेस्ट में कौन बन सकता है उनका विकल्प?
4 months ago | 5 Views
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत के लिए बुरी खबर है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी बाएं अंगूठे में चोट की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही टीम इंडिया ने अंशुल कंबोज को भारतीय दल में शामिल किया है। बहुत मुमकिन है कि उन्हें मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू का मौका मिले। सवाल लाजिमी है कि नीतीश रेड्डी का सीरीज से बाहर होना भारत के लिए कितना बड़ा झटका है और उनकी जगह चौथे टेस्ट में कौन ले सकता है।
आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद इतना तो तय है कि मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम में कई बदलाव दिखेंगे। रेड्डी को ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई थी और अब वह सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे। तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोटिल हैं और उनके भी चौथे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस है। स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट में सिर्फ एक ही खेलेंगे। वह मैनचेस्टर में खेलेंगे या ओवल में, यह अभी तक साफ नहीं है।

नीतीश कुमार रेड्डी की गैरमौजूदगी में मैनचेस्टर टेस्ट में बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर उनका विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, वह लीड्स टेस्ट में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे।
आकाश दीप भी अनफिट हैं लिहाजा मैनचेस्टर में उनका खेलना भी संदिग्ध है। ऐसे में अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्ण को मौका मिल सकता है।
तीसरा विकल्प यह भी हो सकता है कि नीतीश कुमार रेड्डी की जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया जाए और आकाश दीप की जगह पर कंबोज को। ऋषभ पंत भी चोट से जूझ रहे हैं। अगर वह फिट हुए तो भारतीय टीम मैनचेस्टर में उनसे विकेटकीपिंग कराकर फिर से उनके चोट उभरने का जोखिम नहीं लेना चाहेगी। उन्हें विकेटकीपर के बजाय विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। इस तरह ध्रुव जुरेल के मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने के चांस ज्यादा दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, जानिए दोनों टीमों की ताकत-कमजोरीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




