विराट कोहली vs सूर्यकुमार यादव...ऑरेंज कैप के दो दावेदार बाकी, कौन छीनेगा साई सुदर्शन से नंबर-1 का ताज?
6 months ago | 5 Views
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 80 रनों की पारी खेल IPL 2025 ऑरेंज कैप की रेस में अपनी पोजिशन मजबूत कर ली है। साई 759 रनों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं। हालांकि अब उनकी टीम ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई है। ऐसे में टॉप-5 में मौजूद मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली के पास अपनी दावेदारी पेश करने का मौका है। हालांकि इन दोनों ही दिग्गजों के लिए यह काम आसान नहीं होने वाला है क्योंकि साई सुदर्शन ने इस रेस में अच्छी खासी दूरी बना ली है।
साई सुदर्शन के नाम 759 रन
15 मैचों में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 54.21 की औसत और 156.17 के स्ट्राइक रेट के साथ 759 रन बनाए हैं। वह इसी के साथ IPL के इतिहास में एक सीजन में 700 से अधिक रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने हैं। साई के बल्ले से इस सीजन पांच अर्धशतक और एक नाबाद शतक निकला है। उन्हें IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पछाड़ पाना विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के लिए आसान काम नहीं होगा।

विराट कोहली 145 रन पीछे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल साई सुदर्शन से 145 रन पीछे हैं। आरसीबी अब फाइनल में पहुंच चुकी है, ऐसे में विराट के पास ऑरेंज कैप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का एक ही मौका होगा। अगर उन्हें IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप करना है तो उन्हें 146 रन बनाने होंगे। बता दें, विराट के बल्ले से अभी तक इस सीजन 14 मैचों में 55.82 की औसत और 146.54 के स्ट्राइक रेट के साथ 614 रन निकले हैं।
सूर्यकुमार यादव को चाहिए 86 रन
विराट कोहली के मुकाबले सूर्यकुमार यादव के लिए यह काम काफी आसान है। मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस को एलिमिनेटर में हराकर क्वालीफायर-2 में पहुंची है। अगर टीम क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहती है तो सूर्यकुमार यादव के पास 2 मौके होंगे। ऐसे में उनके लिए 87 रन बना पाना कोई मुश्किल बात नहीं होगी। सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 में अभी तक खेले 15 मैचों में 67.30 की औत के साथ 673 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.83 का रहा है।
ये भी पढ़ें: RCB की जीत के हीरो रहे सुयश ने बताई अपनी प्लानिंग, पंजाब के बल्लेबाज खा गए गच्चा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




