RCB की जीत के हीरो रहे सुयश ने बताई अपनी प्लानिंग, पंजाब के बल्लेबाज खा गए गच्चा
6 months ago | 5 Views
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंची। वहीं बेंगलुरु की जीत में जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने काफी अहम भूमिका निभाई। सुयश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। सुयश ने मैच खत्म होने के बाद अपनी रणनीति के बारे में बताया है।
सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने पंजाब के निचले क्रम को ध्वस्त किया। सुयश ने शशांक सिंह, मुशीर खान और मार्कस स्टायनिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जोश हेजलवुड और सुयश के दमदार बॉलिंग स्पैल की वजह से पंजाब किंग्स की टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन ही बना सकी। बेंगलुरु ने 10 ओवर शेष रहते मैच अपने नाम किया।
आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड (21 रन देकर तीन विकेट), भुवनेश्वर कुमार (17 रन देकर एक विकेट) और यश दयाल (26 रन देकर दो विकेट) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने पिच का पूरा फायदा उठाया जिसके बाद लेग स्पिनर सुयश शर्मा (17 रन देकर तीन विकेट) ने घरेलू टीम के लिए मुश्किल खड़ी की।
सुयश ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अच्छा प्रदर्शन किया तो लोग खुश होंगे। मेरे कोच ने मुझे सिर्फ एक रोल दिया था वो भी स्टंप पर गेंदबाजी करने की, भले ही यह गुगली हो, लेग स्पिन हो या फिर फ्लिपर। अब हम तीन जून को जश्न मनायेंगे। ’’
ये भी पढ़ें: सच में धमकी या पब्लिसिटी स्टंट? फैन ने RCB को लेकर किया ऐसा ऐलान कि पति के तो तोते उड़ जाएंगे!Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




