वियान मुल्डर ने दोहरा शतक जड़ हिलाई रिकॉर्ड बुक, वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार हुआ ये करिश्मा

वियान मुल्डर ने दोहरा शतक जड़ हिलाई रिकॉर्ड बुक, वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार हुआ ये करिश्मा

5 months ago | 5 Views

युवा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में इस समय धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक जड़ पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं अब साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने डबल सेंजुरी जड़ रिकॉर्ड बुक हिला दी है। मुल्डर का दोहरा शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में यह कमाल किया है। जी हां, साउथ अफ्रीका की टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां उन्हें दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पहले टेस्ट में केशव महाराज ने कप्तानी की थी, मगर ग्रोइन इंजरी के चलते वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी वियान मुल्डर को सौंपी गई है। बता दें, WTC फाइनल जीतने के बाद नियमित कप्तान टेंबा बावुमा समेत कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर हैं।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 465 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे वियान मुल्डर ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। वह बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग (भारत के खिलाफ 1968 में) और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2005 में) के बाद तीसरे खिलाड़ी बने।

करिश्मा तो तब हुआ जब उन्होंने अपनी पहली पारी में 250 रन का आंकड़ा पार किया। मुल्डर बतरौ कप्तान डेब्यू मैच की पहली पारी में 250 रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले वर्ल्ड क्रिकेट में यह कारनामा कोई नहीं कर पाया।

जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका: वियान मुल्डर ने कप्तानी करते हुए लगाया दोहरा  शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स

बतौर कप्तान डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी-

वियान मुल्डर 264* बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो 2025*

ग्राहम डाउलिंग 239 बनाम भारत, क्राइस्टचर्च 1968

एस चंद्रपॉल 203*, बनाम साउथ अफ्रीका, जॉर्जटाउन 2005

इसी के साथ मुल्डर ग्रीम स्मिथ (277 रन और 259 इंग्लैंड के खिलाफ) के बाद टेस्ट पारी में 250 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी कप्तान भी बन गए।

वियान मुल्डर बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी और 70 सालों में पहले कप्तान बन गए। जैकी मैकग्ल्यू ने 1955 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। कुल मिलाकर, वह डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 34वें टेस्ट कप्तान हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान पहले मैच में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी-

109 - हर्बी टेलर बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1913

104* - जैकी मैकग्ल्यू बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1955

264* - वियान मुल्डर बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2025*

मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में एक दिन के खेल में 250 से अधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं और पहले दिन ऐसा करने वाले वे केवल तीसरे बल्लेबाज हैं। वह फिलहाल 264 रनों पर नाबाद हैं, जो एक दिन में छठा सबसे बड़ा स्कोर है। मुल्डर द्वारा बनाए गए 264* रन टेस्ट मैच के पहले दिन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जो केवल डॉन ब्रैडमैन के 309 रनों से पीछे है।

टेस्ट मैच में एक दिन में बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन

डॉन ब्रैडमैन 309 बनाम इंग्लैंड, 1930

वैली हैमंड 295 बनाम न्यूजीलैंड, 1933

वीरेंद्र सहवाग 284 बनाम श्रीलंका, 2009

डेनिस कॉम्पटन 273 बनाम पाकिस्तान, 1954

डॉन ब्रैडमैन 271 बनाम इंग्लैंड, 1934

वियान मुल्डर 264 बनाम जिम्बाब्वे, 2025*

वीरेंद्र सहवाग 257 बनाम साउथ अफ्रीका, 2008

ये भी पढ़ें: प्रिंस नहीं, अब किंग कहिए जनाब! शुभमन गिल ने तोड़ दिया सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More