प्रिंस नहीं, अब किंग कहिए जनाब! शुभमन गिल ने तोड़ दिया सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड

प्रिंस नहीं, अब किंग कहिए जनाब! शुभमन गिल ने तोड़ दिया सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड

5 months ago | 5 Views

भारतीय क्रिकेट का प्रिंस अब किंग बन चुका है। शुभमन गिल को फैंस, एक्सपर्ट्स और मीडिया ने प्रिंस का तमगा दे रखा था लेकिन अब समय आ गया है कि उन्हें प्रिंस नहीं, किंग कहा जाए। किंग कोहली यानी विराट कोहली और रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट से संन्यास के बाद गिल को टेस्ट कप्तानी मिली। एक बहुत ही कठिन माने जाने वाले इंग्लैंड दौरे से भारतीय क्रिकेट का एक नया युग- गिल युग शुरू हुआ। अपनी कप्तानी में दूसरे ही टेस्ट में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया। न सिर्फ इंग्लैंड का एजबेस्टन किला ध्वस्त कर दिया बल्कि महान सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। गिल अब विदेश में सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में गिल के नेतृत्व में भारत ने मेजबान के खिलाफ 336 रन की रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की। 6 जुलाई 2025 को गिल ने 25 वर्ष और 301 दिन की उम्र में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट जीत हासिल की। इस तरह उन्होंने करीब 5 दशकों से चले आ रहे विदेश में सबसे कम उम्र में टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान के सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Unstoppable Shubman Gill shatters 148-year-old record, overtakes Sunil  Gavaskar to script massive feat at Edgbaston

गावस्कर ने 1976 में अपनी कप्तानी में 26 वर्ष और 202 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड को ऑकलैंड टेस्ट में हराया था।

एजबेस्टन में भारत की जीत विदेश में रनों के अंतर के लिहाज से टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2019 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में 318 रनों से मात दी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को हार मिली थी। दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया जहां भारत इससे पहले तक एक बार भी इंग्लैंड को नहीं हरा पाया था। इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।

भारत ने शुभमन गिल के रिकॉर्ड 269 रन, रविंद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल के 87 रन की बदौलत पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 407 रन बनाए। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की अहम बढ़त मिली। दूसरी पारी में शुभमन गिल ने फिर इंग्लैंड के गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई और 161 रन ठोक डाले।

भारत ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया और उसकी दूसरी पारी को 271 रन पर समेट दिया। भारत की तरफ से मैच में आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: माइकल वॉन ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को दी शुभमन गिल से सीखने की सलाह, बोले- भाग्यशाली हैं…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More