वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रचा इतिहास, छक्के लगाने के मामले में निकले सबसे आगे
2 months ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट का एक नया सितारा उभर कर सामने आया है – वैभव सूर्यवंशी। महज 14 साल की उम्र में इस युवा बल्लेबाज ने ना सिर्फ शानदार पारी खेली, बल्कि यूथ वनडे क्रिकेट में छक्कों के मामले में भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में वैभव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा और उन्हें भविष्य का बड़ा खिलाड़ी बताया जा रहा है।
वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी
ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 68 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास और आक्रामकता साफ झलक रही थी। वैभव की इस पारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लाइन-लेंथ को बिगाड़कर रख दिया।
बना नया रिकॉर्ड – यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के
इस मैच के साथ ही वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक उन्होंने सिर्फ 10 मैचों में 41 छक्के जड़ दिए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उनमुक्त चंद के नाम था, जिन्होंने 21 मैचों में 38 छक्के लगाए थे।

वैभव सूर्यवंशी – 10 मैच, 41 छक्के
उनमुक्त चंद – 21 मैच, 38 छक्के
वैभव की यह उपलब्धि सिर्फ संख्यात्मक नहीं है, बल्कि यह बताती है कि वह एक एक्सप्लोसिव और मैच चेंजिंग खिलाड़ी बनकर उभर रहे हैं।
टीम इंडिया अंडर-19 ने ठोके 300 रनमै में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया अंडर-19 की टीम ने 49.4 ओवर में 300 रन बनाए। टीम की इस मजबूत स्कोर में कई बल्लेबाजों का योगदान रहा:
अभिज्ञान कुंडु: 64 गेंदों पर 71 रन (5 चौके, 2 छक्के)
विहान मल्होत्रा: 74 गेंदों पर 70 रन
वैभव सूर्यवंशी: 68 गेंदों पर 70 रन (5 चौके, 6 छक्के)
कप्तान आयुष मात्रे इस मैच में फ्लॉप रहे और खाता भी नहीं खोल सके।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से विल बायरोम सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा कप्तान यश देसमुख ने भी 4 ओवर में 2 विकेट झटके, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की आक्रामकता के आगे कंगारू गेंदबाज बेबस नजर आए।
क्रिकेट फैंस की उम्मीद – भविष्य का स्टार
वैभव सूर्यवंशी की उम्र भले ही सिर्फ 14 साल है, लेकिन उनका खेल और सोच कहीं ज्यादा परिपक्व दिखाई देती है। क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर वैभव ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे, तो उन्हें जल्द ही भारत की सीनियर टीम में मौका मिल सकता है। खासकर T20 क्रिकेट में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
निष्कर्ष
इस मुकाबले में भारत की जीत के साथ-साथ सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना वैभव सूर्यवंशी का धमाकेदार प्रदर्शन। उन्होंने ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि आने वाले समय के लिए एक मजबूत संकेत भी दे दिया कि भारत को एक और विस्फोटक बल्लेबाज मिल चुका है। क्रिकेट प्रेमी अब उनके अगले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सारी हदें की पार, हारिस रऊफ के मैदान पर किए भड़काऊ इशारे का किया सपोर्ट, जानें क्या जहर उगला?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




