पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सारी हदें की पार, हारिस रऊफ के मैदान पर किए भड़काऊ इशारे का किया सपोर्ट, जानें क्या जहर उगला?
2 months ago | 5 Views
एशिया कप में भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान फिर विवादों में है. रफाल को गिराने की नकल करने वाले पाक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के इशारे का बचाव करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसे सही ठहराया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क उठा.
दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर-फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की. लेकिन जीत से ज्यादा चर्चा हारिस रऊफ और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के विवादित इशारों की रही.
हारिस रऊफ ने दर्शकों की हूटिंग के बीच 'रफ़ाल गिराने' का इशारा किया, जबकि बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक के बाद बंदूक चलाने जैसा जश्न मनाया. इन दोनों घटनाओं ने भारत-पाक रिश्तों में और तनाव घोल दिया.
रक्षा मंत्री की बयानबाजी ने बढ़ाया विवाद
भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया पर हारिस रऊफ़ का बचाव करते हुए लिखा, 'हारिस रऊफ़ सही कर रहे हैं. 6-0 भारत कभी नहीं भूल पाएगा.' उनका इशारा 2019 में भारत के छह लड़ाकू विमानों को गिराने के पाकिस्तान के दावे पर था.
जबकि भारत और रफ़ाल बनाने वाली कंपनी दासॉल्ट एविएशन दोनों ही इस दावे को झूठा और मनगढ़ंत बता चुके हैं. आसिफ के बयान को भारत विरोधी एजेंडे को भड़काने वाला और गैर-जिम्मेदाराना बताया जा रहा है.
विशेषज्ञों और रक्षा विश्लेषकों की प्रतिक्रिया
भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल राजन कोचर ने कहा कि पाकिस्तान की यह हरकत साफ़ दिखाती है कि वे भारत से हार के बाद बुरी तरह बौखला गए हैं. उन्होंने इसे पाकिस्तान की बड़ी 'हार और बेइज्जती' से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया. रक्षा मामलों के विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तानी मंत्री का यह बयान कूटनीतिक स्तर पर भी गैर-जिम्मेदाराना है और खेल को राजनीति से जोड़ने की नाकाम कोशिश है.
क्रिकेट में भी विवादित जश्न
मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक के बाद ऐसा जश्न मनाया मानो बंदूक चला रहे हों. यह इशारा उस समय आया जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में 26 भारतीय पर्यटक मारे गए थे.
इस वजह से फरहान के इस इशारे को बेहद असंवेदनशील और भड़काऊ माना गया. भारतीय प्रशंसकों और न्यूट्रल क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर फरहान की इस हरकत की कड़ी निंदा की.
भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया और जीत
भारत की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रन बनाए और शुभमन गिल के साथ 105 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की चुनौती को आसानी से ध्वस्त कर दिया. मैच के बाद अभिषेक ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का गैरज़रूरी आक्रामक रवैया उन्हें पसंद नहीं आया, इसलिए उन्होंने अपने बल्ले से जवाब दिया.
भारत ने 172 रनों का लक्ष्य 6 विकेट रहते हासिल कर लिया और एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर साबित किया कि मैदान पर ही असली जवाब दिया जाता है.
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# हारिस रऊफ़ # क्रिकेट # पाकिस्तान




