वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया धमाल, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया धमाल, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

4 months ago | 5 Views

वैभव सूर्यवंशी का जब से आईपीएल डेब्यू हुआ है तब वह से जिस मैच में उतर रहे हैं उस मैच में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस दे रहे हैं। हाल ही में वह इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां उन्होंने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। अब उनके सामने टेस्ट क्रिकेट की परीक्षा है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले यूथ टेस्ट में वह भले ही दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए हो, मगर वह इतिहास रचने में कामयाब रहे। वैभव ने पहली पारी में 14 रन बनाए तो दूसरी इनिंग में अर्धशतक जड़ा। अब आप सोच रहे होंगे अर्धशतक जड़कर कोई खिलाड़ी कैसे इतिहास रच सकता है। तो बता दें, वैभव ने इस बार कमाल अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से किया है।

जी हां, अभी तक हमने वैभव सूर्यवंशी को बल्ले से बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा है, मगर बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में 2 विकेट भी लिए थे।

इसी के साथ वह यूथ टेस्ट में 15 साल की उम्र से पहले अर्धशतक और 2 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज (15 वर्ष, 167 दिन) थे। मिराज दो बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले भी सबसे युवा खिलाड़ी थे। वहीं भारत की ओर से यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था।

वैभव सूर्यवंशी को भी चैन नहीं, फिर 8 छक्के उड़ाकर काटा गदर, IPL के बाद भी  बल्ला उगल रहा आग- VIDEO | Vaibhav Suryavanshi hits 8 sixes in U 19 match in  NCA training camp

एक ही मैच में विकेट लेने और 50 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक के बाद, सूर्यवंशी का यूथ टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा 50+ स्कोर था। अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट में सबसे लंबे फॉर्मेट में वह एक से ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो के नाम था जिन्होंने 14 साल 234 दिन की उम्र में दो 50+ स्कोर बनाए थे।

ये भी पढ़ें: टेस्ट में सबसे ज्यादा SIX लगाने वाले बल्लेबाज, बेन स्टोक्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना होगा ऋषभ पंत का सपना!

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More