टेस्ट में सबसे ज्यादा SIX लगाने वाले बल्लेबाज, बेन स्टोक्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना होगा ऋषभ पंत का सपना!

टेस्ट में सबसे ज्यादा SIX लगाने वाले बल्लेबाज, बेन स्टोक्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना होगा ऋषभ पंत का सपना!

4 months ago | 5 Views

ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर रन बनाने के नहीं बल्कि सबसे ज्यादा छक्के लगाने के माइंडसेट से उतरते। यही वजह से छोटे से टेस्ट करियर में वह बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ चुके हैं। अब उनके सामने एक रिकॉर्ड है भारत के लिए ‘क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट’ में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में वह इस लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत और हिटमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 88-88 छक्के हैं। भारत के लिए अगर उन्हें सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज बनना है तो अगले टेस्ट में कम से कम 4 छक्के और लगाने होंगे। बता दें, इस लिस्ट में पहले पायदान पर और कोई नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग हैं।

सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में खेले 104 मैचों की 180 पारियों में कुल 91 छक्के लगाए थे। अब उनके सालों पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 27 साल के ऋषभ पंत महज 4 ही कदम दूर हैं। बता दें, पंत ने अभी तक 50 टेस्ट भी नहीं खेले हैं। वह 46 टेस्ट मैचों की 81 पारियों में 88 छक्के लगा चुके हैं।

Rishabh Pant can break Ben Stokes' world record for the most sixes in  Tests!|टेस्ट में सबसे ज्यादा SIX लगाने वाले बल्लेबाज, बेन स्टोक्स का वर्ल्ड  रिकॉर्ड तोड़ सकते ऋषभ पंत!

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी-

वीरेंद्र सहवाग- 91

ऋषभ पंत- 88

रोहित शर्मा- 88

एमएस धोनी- 78

रवींद्र जडेजा- 74

बेन स्टोक्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना होगा ऋषभ पंत का सपना

ऋषभ पंत का सपना टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का होगा। फिलहाल यह वर्ल्ड रिकॉर्ड और किसी के नहीं बल्कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है। स्टोक्स अपने करियर के 114 टेस्ट मैचों की 205 पारियों में 133 छक्के लगा चुके हैं। ऋषभ पंत अभी उनसे 45 छक्के दूर हैं। यह दूरी अभी तो काफी नजर आ रही है, मगर आने वाले दो सालों में पंत उन्हें पछड़ने का दम रखते हैं।

ये भी पढ़ें: मैनचेस्टर में ‘डराने’ वाले हैं भारत के आंकड़े, आज भी दर्द देता है 73 साल पुराना ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More