किसी टूर्नामेंट के फाइनल में और खूंखार हो जाता है RCB का ये स्टार गेंदबाज; खत्म करेगा टीम के पहले IPL खिताब का इंतजार?
6 months ago | 5 Views
आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलने वाला है। इस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमें इससे पहले एक बार भी फाइनल नहीं जीत पाई हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 को अपने नाम कर टूर्नामेंट में अपने खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेंगी। वैसे, आरसीबी के एक स्टार गेंदबाज का रिकॉर्ड कुछ ऐसा है जो टीम के लिए बहुत ही शुभ संकेत देने वाला है। बात जोश हेजलवुड की हो रही है जो किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने पर और भी ज्यादा खूंखार हो जाते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में हेजलवुड ने 8.4 ओवर में 30 रन देकर पाकिस्तान के 4 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए थे। हेजलवुड की कातिलाना गेंदबाजी ही थी कि पाकिस्तान की पूरी टीम का 82 रन पर बोरिया-बिस्तर बंध गया। इसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
इसी तरह 2012 के चैंपियंस लीग टी-20 फाइनल में हेजलवुड ने सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए लॉयंस को 121 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें क्विंटन डि कॉक का बेशकीमती विकेट भी शामिल था।

इसी तरह 2014 के शेफील्ड फील्ड फाइनल में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हुए हेजलवुड ने 22 ओवर में 50 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। वह मैच ड्रॉ रहा था लेकिन न्यूज साउथ वेल्स को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने की वजह से चैंपियन घोषित किया गया।
इसी तरह बिग बैश लीग 2019-20 के फाइनल में हेजलवुड ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए। आईपीएल 2021 के फाइनल में सीएसके की तरफ से केकेआर के खिलाफ 29 रन देकर 2 विकेट लिए। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।
जोश हेजलवुड ने अब तक जिन 7 फाइनल में खेला है, उनमें कुल मिलाकर 23 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 6 विकेट है। ऐसे में आरसीबी को अपने चौथे आईपीएल में उनसे बहुत उम्मीदें होंगी। क्या हेजलवुड आईपीएल के 18 साल से चले आ रहे आईपीएल खिताब के इंतजार को खत्म कर पाएंगे, यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: IPL ट्रॉफी की भूख मिटाने उतरेंगी RCB-PBKS, इतिहास में चौथी बार होगा ऐसा; देखें 17 साल का रिकॉर्ड
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल 2025 # रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु




