IPL ट्रॉफी की भूख मिटाने उतरेंगी RCB-PBKS, इतिहास में चौथी बार होगा ऐसा; देखें 17 साल का रिकॉर्ड

IPL ट्रॉफी की भूख मिटाने उतरेंगी RCB-PBKS, इतिहास में चौथी बार होगा ऐसा; देखें 17 साल का रिकॉर्ड

6 months ago | 5 Views

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को शुरू हुए 18 साल हो चुके हैं। आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था और इसके बाद से 2024 तक 17 बार फाइनल खेला जा चुका है, जबकि 18वें सीजन का फाइनल मंगलवार 3 जून को खेला जाना है। इससे पहले की बात करें तो सिर्फ 3 बार ऐसा हुआ है, जब दो ऐसी टीमें फाइनल में पहुंची हैं, जिनके पास एक भी ट्रॉफी नहीं है। ऐसे में नया चैंपियन आईपीएल को मिलने वाला है।

आईपीएल 2008 के सीजन को छोड़ दें तो इसके बाद से 16 फाइनल खेले गए हैं और 3 बार ऐसा हुआ है, जो बिना ट्रॉफी वाली टीमें फाइनल खेली हैं। 2009 में ऐसा पहली बार हुआ था, क्योंकि 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था, लेकिन अगले साल फाइनल में डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम थी। इसके अगले साल फिर से यही सिनेरियो फाइनल में देखने को मिला।

BCCI VP Rajeev Shukla ahead of IPL 2025 final says The one who plays better  will win But it should not rain बारिश नहीं होनी चाहिए...राजीव शुक्ला ने  बढ़ाई फैंस की टेंशन,

आईपीएल के 2010 के सीजन में खिताबी मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इसके बाद अगली बार ऐसा संयोग 2016 में बना, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम थी। वहीं, 2016 के बाद अब पहली बार और लीग के इतिहास में चौथी बार है, जब दो टीमें ट्रॉफी का सूखा खत्म करने की कोशिश में होंगी। इस बार मुकाबला आरसीबी और पंजाब के बीच है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने पहले भी फाइनल खेला है, लेकिन एक बार भी इन टीमों को ट्रॉफी नहीं मिली है। बेंगलुरु की टीम ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला था, जबकि पंजाब किंग्स ने 2014 में फाइनल खेला था। हालांकि, हर बार इन टीमों को हार मिली है। ऐसे में आज किसी एक टीम का सपना ट्रॉफी जीतने का पूरा होने वाला है।

ये भी पढ़ें: IPL Final से पहले आई RCB की जान में जान, इंग्लैंड से लौट आया विराट कोहली का पार्टनर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आईपीएल 2025     # बीसीसीआई    

trending

View More