इंग्लैंड की सरजमीं पर इन 6 भारतीय कप्तानों गाड़े झंडे, विराट कोहली सबसे सफल! क्या शुभमन गिल रच पाएंगे इतिहास?
5 months ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। शुभमन गिल की अगुवआई में भारतीय टेस्ट टीम एक नए अध्याय की शुरुआत करेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम में अनुभव की कमी जरूर है, मगर युवाओं में इंग्लैंड में जीतने का जोश भरपूर हैं। गिल अपना कैप्टेंसी डेब्यू लीड्स में करेंगे और वह मैदान पर उतरते ही भारत के पांचवे सबसे युवा कप्तान बनेंगे। वहीं अगर वह एक भी मैच जीतते हैं तो वह इतिहास रच सकते हैं। वह इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतने वाले भारत के सबसे युवा कप्तान बनेंगे।
भारत का रिकॉर्ड इंग्लैंड में कुछ खास नहीं रहा है। अभी तक खेले 67 मैचों में टीम इंडिया को सिर्फ 9 ही बार जीत नसीब हुई है। बात इंग्लैंड में भारत के सबसे सफल कप्तानों की करें तो इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं। उनके अलावा कपिल देव, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की अगुवाई में भी टीम इंडिया ने इंग्लैंड में मैच जीते हैं। आईए एक नजर डालते हैं इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तानों पर-
विराट कोहली- 3
विराट कोहली इंग्लैंड में बतौर कप्तान तीन टेस्ट मैच जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं। कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर 10 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को लीड किया है और तीन मौकों पर उन्हें जीत मिली है। 2018 में, कोहली की अगुवाई वाली टीम ने ट्रेंट ब्रिज में मेजबानों को हराया जबकि 2021 में लॉर्ड्स और ओवल में जीत हासिल की। कोहली लगभग इंग्लिश धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारत के चौथे कप्तान बन गए थे क्योंकि टीम ने 2021 में 2-1 की बढ़त बनाई थी, इससे पहले कि पांचवां मैच COVID-19 के कारण रद्द हो गया। उस मैच के बाद टीम इंग्लैंड से बाहर चली गई और पांचवां टेस्ट 2022 में खेला गया, जिसे भारत जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में हार गया, जिससे सीरीजं 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई।

कपिल देव - 2
भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव 1986 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने और देश में 2 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बने। कपिल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने लॉर्ड्स और हेडिंग्ली में जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। यह इंग्लैंड की धरती पर किसी सीरीज में भारत की सबसे बड़ी जीत का अंतर भी है। कपिल ने इस सीरीज के अलावा इंग्लैंड में कभी भी टेस्ट मैच में भारत का नेतृत्व नहीं किया।
अजीत वाडेकर - 1
अजीत वाडेकर इंग्लैंड में टेस्ट मैच और सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान थे। वाडेकर की अगुआई में भारत ने ओवल में तीसरा टेस्ट चार विकेट से जीतकर ऐतिहासिक 1-0 से सीरीज जीती थी। इससे पहले, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए थे।
सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी- 1
सौरव गांगुली ने 2002 में हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को जीत दिलाई थी, जो लंबे प्रारूप में घर से बाहर भारत की सबसे बड़ी जीतों में से एक है। यह 16 सालों में इंग्लैंड में टेस्ट मैच में भारत की पहली जीत भी थी। गांगुली ने भारत को 1-1 से सीरीज ड्रा करवाने में मदद की।
राहुल द्रविड़ 2007 में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान थे। भारत ने नॉटिंघम टेस्ट में जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीती। लॉर्ड्स और ओवल टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
एमएस धोनी ने 2014 में इंग्लैंड में लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को जीत दिलाई थी। भारतीय क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी ने नौ मैचों में नेतृत्व किया, लेकिन जीत सिर्फ एक में मिली। भारत उस सीरीज में 3-1 से हार गया था।
ये भी पढ़ें: 'टॉम एंड जेरी' से प्रेरित थे अक्षय कुमार के स्टंट, बोले- वह बहुत हिंसक कार्टून सीरीज है लेकिन...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




