तब भगदड़ नहीं मची होती अगर आरसीबी ने...सुनील गावस्कर बोले- किसी को दोष देने का तुक नहीं
5 months ago | 5 Views
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग जीतने के जश्न में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत का मुद्दा गरमाया हुआ है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को मची भगदड़ में 56 अन्य लोग जख्मी हुए थे। आरसीबी के पहली बार आईपीएल टाइटल जीतने का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादाद में प्रशंसकों का हुजूम स्टेडियम की ओर उमड़ा था। अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर आरसीबी शुरुआती कुछ सीजन में ही आईपीएल जीत चुकी होती तो शायद इस तरह की त्रासदी नहीं देखने को मिलती। उन्होंने कहा कि 18 साल के लंबे इंतजार के बाद भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा था।

भगदड़ में फैंस की मौत से दुखी गावस्कर ने कहा कि आरसीबी के प्रशंसकों को अपनी टीम के पहले आईपीएल खिताब के लिए 18 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। इसलिए भावनाओं का उफान था। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के लिए किसी को दोष देने का कोई तुक नहीं है।
मिड डे के लिए लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा है, ‘अगर आरसीबी शुरुआती कुछ वर्षों में ट्रॉफी जीत चुकी होती तो इस तरह भावनाओं का ज्वार नहीं दिखता जैसे अभी 18 साल लंबे इंतजार के बाद दिखा है। दूसरी टीमें भी जीती हैं लेकिन उनका जश्न ऐसा नहीं था, शायद इसलिए कि उनके फैंस को इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा।’
गावस्कर ने लिखा है कि अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की सिर्फ एक झलक देखने के लिए लोगों का अपनी जान से हाथ धोना 'हृदयविदारक' है। उन्होंने लिखा, 'चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में हुईं मौत वाकई हृदयविदारक हैं। वे सभी लोग उन खिलाड़ियों की बस झलक देखना चाहते थे जिन्होंने उन्हें वर्षों से इतनी खुशी दी है, खासकर पिछले 2 महीनों में। वे हर साल आईपीएल ट्रॉफी की उम्मीद लगाते थे लेकिन वैसा नहीं होता था। आखिरकार 18 साल के इंतजार के बाद उन लोगों के लिए ये पल आया...इसके लिए किसी को दोष देने का कोई तुक नहीं है।'
ये भी पढ़ें: BCCI ने इन सीरीज के वेन्यू में किए बड़े बदलाव, वेस्टइंडीज-अफ्रीका सीरीज के शेड्यूल में हुई अदला-बदलीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




