BCCI ने इन सीरीज के वेन्यू में किए बड़े बदलाव, वेस्टइंडीज-अफ्रीका सीरीज के शेड्यूल में हुई अदला-बदली
5 months ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को आगामी घरेलू सीजन के वेन्यू में कुछ बदलाव किए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर 2025 में खेला जाने वाला दूसरा मुकाबला अब अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ये मैच ईडन गार्डन्स में होना था। वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवंबर में होने वाला पहला टेस्ट मैच अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा, ये मैच पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना था। भारत का घरेलू सत्र वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों से शुरू होगा। इसकी शुरुआत दो अक्टूबर को अहमदाबाद में होगी, उसके बाद दिल्ली टेस्ट होगा। भारतीय टीम इसके बाद विभिन्न स्थानों पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों प्रारूपों की पूरी सीरीज खेलेगी। इसमें दो टेस्ट मैच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता शुरुआती टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा जबकि गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में 22 से 26 नवंबर तक सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इस स्टेडियम के लिए यह पहला टेस्ट मैच होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच रांची (30 नवंबर), रायपुर (तीन दिसंबर) और विशाखापत्तनम (छह दिसंबर) में खेले जाएंगे जबकि पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच कटक (नौ दिसंबर), न्यू चंडीगढ़ (11 दिसंबर), धर्मशाला (14 दिसंबर), लखनऊ (17 दिसंबर) और अहमदाबाद (19 दिसंबर) में खेले जाएंगे।
बीसीसीआई ने बताया कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के आउटफील्ड और पिचों को भी नया रूप दिया जा रहा है, जिसके कारण भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच होने वाले सीरीज के वेन्यू में बदलाव हुआ है।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आउटफील्ड और पिचों के नवीनीकरण के कारण टीम इंडिया (सीनियर महिला) और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच वनडे सीरीज को चेन्नई से हटा दिए हैं। पहले दो वनडे अब न्यू चंडीगढ़ के नए पीसीए स्टेडियम में होंगे, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
भारत इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ और दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ टीम की मेजबानी करेगा। इन दोनों देशों के खिलाफ युवा खिलाड़ियों से सजी भारत ‘ए’ की टीम दो-दो टेस्ट और तीन-तीन वनडे मैच खेलगी। ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ सीरीज का आयोजन लखनऊ और कानपुर में होगा जबकि बीसीसीआई का बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा। राजकोट तीन वनडे मैचों की मेजबानी करेगा।
ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टेस्ट मैच लखनऊ में 16 से 19 सितंबर और 23 से 26 सितंबर को खेले जाएंगे, जिससे टेस्ट विशेषज्ञों को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए खुद को तैयार करने का मौका मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका ए सीरीज के लिए भी यही स्थिति है जिसका आयोजन उनकी राष्ट्रीय टीम के दौरे से पहले होगा।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में जीतते देखना चाहते हैं रिकी पोंटिंग, मार्को यानसेन को कह दी चुभने वाली बातGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




