तब क्वालीफायर-2 का रिजल्ट अलग होता...कप्तान हार्दिक पांड्या ने किसपर मढ़ा हार का दोष?

तब क्वालीफायर-2 का रिजल्ट अलग होता...कप्तान हार्दिक पांड्या ने किसपर मढ़ा हार का दोष?

6 months ago | 5 Views

मुंबई इंडियंस (एमआई) का आईपीएल 2025 फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा गया है। एमआई को क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने पांच विकेट से धूल चटाई। मुंबई ने अहमदाबाद के मैदान पर 203/6 का विशाल स्कोर बनाया लेकिन पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत छीन ली। अय्यर ने चौथे नंबर पर उतरने के बाद 41 गेंदों में पांच चौकों और 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 87 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पंजाब ने 6 गेंद बाकी रहते विजयी परचम फहराया। एमआई की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने किसी खिलाड़ी पर दोष नहीं मढ़ा। उन्होंने एक तरह से खुद हार की जिम्मेदारी ली। कप्तान ने कहा कि अगर शायद मैंने अपने खिलाड़ियों को थोड़ा बेहतर तरीके से मैनेज किया होता तो नतीजा अलग हो सकता था।

क्वालीफायर-2 गंवाने के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक ने कहा, '' श्रेयस ने जिस तरह से बैटिंग की, जोखिम उठाया और शॉट खेले, वे वाकई बेहतरीन थे। मुझे लगता है कि उन्होंने वाकई बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमने एक पार स्कोर बनाया था मगर बॉलिंग यूनिट के तौर पर हमें और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थी। मुझे लगता है कि बड़े मैचों में यही मायने रखता है। पंजाब के बल्लेबाजों ने हमें दबाव में रखा और मुझे लगता है कि हम जिस तरह से चाहते थे, वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मैं विकेट को दोष नहीं दूंगा। अगर हमने शायद सही लेंथ पर गेंदबाजी की होती या सही समय पर सही गेंदबाज का इस्तेमाल किया होता तो रिजल्ट थोड़ा अलग हो सकता था।''

Shreyas Iyer finished the IPL 2025 Qualifier 2 match PBKS got a ticket to  the final Before MI could plan anything जब तक MI कुछ प्लान करती, तब तक  श्रेयस अय्यर ने

धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अहम मुकाबले में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 40 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं लिया। बुमराह ने 18वें ओवर में 8 रन दिए, जो उनके स्पेल का आखिरी ओवर था। पंजाब को अंतिम चार ओवर में 41 रन की दरकार थी लेकिन हार्दिक ने 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट को गेंदबाजी के लिए बुलाया, जिन्होंने 10 रन खर्च किए। जब हार्दिक से पूछा गया कि क्या बुमराह को 17वां ओवर फेंकना चाहिए था तो कप्तान ने कहा, ''पीछे मुड़कर देखें तो यह अलग होता लेकिन शायद थोड़ा जल्दी हो जाता। बुमराह को स्थिति का अंदाजा था। अगर 18 गेंदें भी बची हों तो जस्सी कुछ स्पेशल कर सकते हैं। हालांकि, लेकिन क्वालीफायर-2 में ऐसा नहीं हुआ।''

ये भी पढ़ें: RCB से फाइनल पर श्रेयस अय्यर ने दिया क्लियर मैसेज, बोले- पंजाब के खिलाड़ी ये काम करना ना भूलें

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# हार्दिक पांड्या     # सूर्यकुमार यादव    

trending

View More