RCB से फाइनल पर श्रेयस अय्यर ने दिया क्लियर मैसेज, बोले- पंजाब के खिलाड़ी ये काम करना ना भूलें

RCB से फाइनल पर श्रेयस अय्यर ने दिया क्लियर मैसेज, बोले- पंजाब के खिलाड़ी ये काम करना ना भूलें

6 months ago | 5 Views

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने आईपीएल 2025 फाइनल में एंट्री कर ली है। पीबीकेएस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस (एमआई) को पांच विकेट से रौंदा। अय्यर ब्रिगेड ने 204 रनों का लक्ष्य 6 गेंद बाकी रहते चेज किया। अय्यर ने 41 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें पांच चौके और आठ सिक्स शामिल हैं। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। पंजाब टीम ने 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में अय्यर ने अपने खिलाड़ियों को एक क्लियर मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी रिलैक्स करना ना भूलें क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ फाइनल में अच्छे माइंडसेट के साथ उतरना जरूरी है। खिताबी मुकाबले तीन जून को अहमदाबाद के मैदान में होगा।

अय्यर ने क्वालीफायर-2 जीतने के बाद फाइनल के बारे में कहा, ''मैं अभी सिर्फ इस पल में जी रहा हूं। मैं इस पल को संजोना चाहता हूं। अपनी टीम के साथ जश्न मनाऊंगा कि हम फाइनल में पहुंच गए हैं। लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि अभी आधा हुआ है, इसलिए मैं फाइनल के बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगा। बस इस मोमेंट में जीएं, तरोताज रहें, आराम करें, फाइनल से पहले मसाज करवाएं और अच्छे माइंडसेट में रहें।'' अय्यर से जब क्वालीफायर-2 में बैटिंग के समय शांत रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता। मुझे ऐसे बड़े मौके पसंद हैं। मैं हमेशा खुद से और टीम में अपने साथियों से कहता हूं कि जितना बड़ा मौका होगा, आप उतने ही शांत रहेंगे, आपको बड़े नतीजे मिलेंगे। क्वालीफायर-2 इसका एक सही उदाहरण है।''

Ipl 2025: 'one Match Does Not Define Us As A Team...', Pbks Captain Shreyas  Iyer Warning To Rcb Before Final - Amar Ujala Hindi News Live - Ipl  2025:'एक हार टीम के

एमआई पहली बार 200 प्लस स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई। पीबीकेएस कैप्टन ने 200 प्लस के लक्ष्य का पीछा करने पर कहा, ''मैंने मैच से ठीक पहले कहा था कि सभी खिलाड़ियों को दृढ़ निश्चयी होना चाहिए। सभी को यही संदेश था कि हमें पहली गेंद से आक्रमण के लिए जाना है। हालांकि, शुरुआत में हम फायदा नहीं उठा पाए लेकिन इंटेंट शानदार था। मुझे भी कुछ समय लगा। दूसरे छोर से बल्लेबाज काफी अच्छे से स्ट्राइक कर रहे थे। मुझे पता है कि मैं जितना अधिक समय मैदान पर बिताता हूं, मैं उतना ही बेहतर होता जाता हूं ।'' अय्यर ने क्वालीफायर-1 में आरसीबी से हार के बाद की स्थिति पर कहा, ''हमने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की क्योंकि पूरे सीजन में हमने शानदार क्रिकेट खेला है। पहले मैच से ही इंटेंट और सकारात्मकता जरूरी थी। एक मैच हमें एक टीम के रूप में परिभाषित नहीं कर सकता।''

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ ऐसा मत करो…इंग्लैंड में इस खिलाड़ी ने पहनी नंबर 18 जर्सी तो मचा हंगामा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# श्रेयस अय्यर     # आईपीएल 2025    

trending

View More