तो फिर ओलंपिक गेम्स में नहीं होगी इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत? जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

तो फिर ओलंपिक गेम्स में नहीं होगी इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत? जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

4 months ago | 5 Views

ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट की भी वापसी होने वाली है। 128 साल लंबे इंतजार के बाद अब क्रिकेट के खेल में भी आपको ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल मिलने वाला है। 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होगा। मेंस और वुमेंस कैटेगरी में टी20 फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे। आईओसी और आईसीसी ने मिलकर टूर्नामेंट की शुरुआती डेट्स और मेडल मैचों की डेट्स फाइनल कर दी हैं, लेकिन अभी तक यह फैसला नहीं हुआ है कि कौन-कौन इस टूर्नामेंट में खेल सकता है। एक रिपोर्ट की मानें तो इंडिया और पाकिस्तान के फैंस को झटका लगने की पूरी उम्मीद है।

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेंस कैटेगरी में केवल एक एशियाई टीम ही सीधे क्वॉलीफाई करेगी, जिससे इंडिया और पाकिस्तान के ओलंपिक गेम्स में भिड़ने और साथ में टूर्नामेंट खेलने की संभावना बहुत कम है। पुरुष और महिला प्रतियोगिताओं में केवल छह-छह टीमें होंगी, लेकिन अभी तक ये फैसला नहीं हुआ है कि कौन-कौन इस टूर्नामेंट में खेलेगा और क्वॉलीफिकेशन प्रोसेस क्या होगा। मेजबान देश के तौर पर अमेरिका को ऑटेमैटिक क्वॉलिफिकेशन मिलने की संभावना है। ऐसे में सिर्फ 5 ही स्थान बाकी होंगे।

India vs Pakistan clash at LA 2028 Olympic Games unlikely as only 1 Asian  team to qualify Report suggested तो फिर ओलंपिक गेम्स 2028 में नहीं होगी  इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत?

रिपोर्ट में बताया गया है कि आईसीसी रीजनल क्वॉलीफिकेशन मॉडल की ओर बढ़ रहा है। इसका मतलब है कि प्रत्येक रीजन - एशिया, ओशिनिया, यूरोप और अफ्रीका - से केवल शीर्ष रैंकिंग वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम ही ऑटोमैटिक क्वालीफाई करेगी, जबकि अंतिम स्थान एक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से तय किया जाएगा।

इसका मतलब यह हो सकता है कि केवल एक एशियाई टीम - संभवतः भारतीय टीम, अपनी बेहतर रैंकिंग के आधार पर - सीधे क्वालीफाई कर पाएगी, जिससे पाकिस्तान को क्वालीफायर में शेष ओलंपिक स्थान के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। आईसीसी वर्तमान में इस बात पर विचार कर रहा है कि क्वालीफिकेशन प्रोसेस कैसे आयोजित किया जाए। इस पर सिंगापुर में वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में खूब चर्चा हुआ है।

ये भी पढ़ें: आकाश दीप चोटिल, अंशुल कंबोज को मिल सकता है डेब्यू का मौका; ये खिलाड़ी भी हैं प्लेइंग 11 के दावेदार
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More