आकाश दीप चोटिल, अंशुल कंबोज को मिल सकता है डेब्यू का मौका; ये खिलाड़ी भी हैं प्लेइंग 11 के दावेदार

आकाश दीप चोटिल, अंशुल कंबोज को मिल सकता है डेब्यू का मौका; ये खिलाड़ी भी हैं प्लेइंग 11 के दावेदार

4 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में शानदार गेंदबाजी करने वाले आकाश दीप भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में कुछ गेंद डालने के बाद निराश दिखे तो वहीं टीम में शामिल हुए अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी की। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे आकाशदीप को टीम फिजियो से नेट सत्र में गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं मिली। उन्होंने कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में मुख्य मैदान पर अपनी फिटनेस का मूल्यांकन करवाया था।

हालांकि, वह इसके बाद नेट सत्र के दौरान दर्शक बने रहे जहां उनके साथ अर्शदीप सिंह खड़े थे जो हाथ की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। आकाशदीप अगर अनफिट करार दिए जाते हैं तो टीम प्रबंधन को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के लिए प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज में से किसी एक को चुनना होगा। कंबोज चोटिल अर्शदीप के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल हुए है, जिससे उनके अप्रत्याशित पदार्पण की संभावना बढ़ गई है। अब देखना ये है कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान या कोच क्या कहते हैं? मैच से पहले अहम शख्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में आता है।

Toss-up Between Anshul Kamboj, Prasidh Krishna As Akash Deep All But Ruled  Out Pant Shakes Off Injury Concerns - Amar Ujala Hindi News Live - Ind Vs  Eng:आकाश दीप नहीं खेले तो

सोमवार 21 जुलाई को कंबोज ने गेंदबाजी के बाद शार्दुल ठाकुर के साथ बल्लेबाजी अभ्यास भी किया। ठाकुर को एकादश में नितीश कुमार रेड्डी की जगह मिल सकती है। नेट सत्र के दौरान सिराज ने शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ सबसे ज्यादा गेंदबाजी की, जबकि बुमराह ने नेट सत्र वाले स्थान पर फिसलन जैसी स्थिति के कारण मुख्य मैदान पर गेंदबाजी अभ्यास किया। अभ्यास सत्र में पंत ने सहजता से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का अभ्यास किया और चौथे टेस्ट के लिए फिट दिखे। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजी के बाद स्लिप के कैच के क्षेत्ररक्षण अभ्यास पर ज्यादा ध्यान दिया।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की नकल की कोशिश बंद कीजिए, शुभमन गिल को पूर्व क्रिकेटर की नसीहत
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More