WTC Final पर बारिश का साया! मैच ड्रॉ हुआ तो SA-AUS में से कौन बनेगा चैंपियन? जानें
5 months ago | 5 Views
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी बुधवार, 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। WTC 2025 का खिताबी मुकाबला इस बार 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की नजरें पहले WTC खिताब पर होगी, वहीं पैट कमिंस की अगुवाई वाली गत चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम इतिहास रचना चाहेगी। दरअसल, अभी तक WTC के दो फाइनल हुए हैं जिसमें एक न्यूजीलैंड ने तो एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। अगर कंगारू टीम दूसरी बार टेस्ट मेस उठाने में कामयाब रहती है तो वह ऐसा करने वाली पहली टीम बनेगी। हालांकि इंग्लैंड का खराब मौसम WTC फाइनल के रोमांच में खलल डाल सकता है।
SA vs AUS WTC Final वेदर रिपोर्ट
साउथ अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल 11 से 15 जून के बीच खेला जाना है। इस दौरान लंदन का मौसम अगले कुछ दिनों तक थोड़ा खराब रहने वाला है। गूगल की वेदर रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन मैदान पर काले बादल छाए रहेंगे। वहीं तीसरे और पांचवें दिन झमाझम बारिश होने के अनुमान है। वहीं Accuweather की मानें तो दूसरे दिन बारिश होने के 41 तो तीसरे दिन 60 प्रतिशत चांसेस है। वहीं WTC फाइनल के आखिरी दिन 25 प्रतिशत चांसेस है कि बारिश हो। ऐसे में SA vs AUS WTC फाइनल 5 दिन में खत्म नहीं हुआ तो क्या होगा?

SA vs AUS WTC Final के लिए है रिजर्व डे?
जी हां, साउथ अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर बारिश के कारण तय किए गए 5 दिनों में मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाता तो, 6ठे दिन भी मैच खेला जा सकता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अगले चार दिन में भी खराब रोशनी की वजह से पूरे ओवर नहीं हो पाए थे, जिस वजह से मैच रिजर्व डे में गया था और न्यूजीलैंड चैंपियन बना था?
SA vs AUS WTC Final अगर फिर भी पूरा नहीं हो पाया तो कौन बनेगा चैंपियन?
साउथ अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल अगर ड्रॉ, टाई या फिर किसी कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मिलकर टेस्ट मेस उठाएगी।
ये भी पढ़ें: WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस अनुभवी खिलाड़ी का हुआ ‘प्रमोशन’
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




