WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस अनुभवी खिलाड़ी का हुआ ‘प्रमोशन’

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस अनुभवी खिलाड़ी का हुआ ‘प्रमोशन’

5 months ago | 5 Views

Australia Playing XI for WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-2025 का फाइनल बुधवार से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों में खिताबी जंग लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में होगी। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। आमतौर पर तीन नंबर पर उतरने वाले अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का प्रमोशन हुआ है। वह फाइनल में उस्मान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। वहीं, ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पीठ की सर्जरी के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। युवा बैटर सैम कोंस्टास को जगह नहीं मिली।

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड पर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को तरजीह दी है। वह पेस अटैक में मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस के साथ देंगे। कमिंस ने मीडिया से बातचीत के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया। कमिंस ने बताया कि चयनकर्ताओं ने ओपनर के रूप में में लाबुशेन को क्यों चुना और कोंस्टास को क्यों बाहर रखा? उन्होंने कहा, ''मार्नस को लेकर हमने सोचा कि यह महज एक स्थान ऊपर है। यह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से बहुत अलग नहीं है। उनके पास अनुभव है। उन्होंने लॉर्ड्स में और सामान्य तौर पर इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है।" मार्नस अगले महीने 31 साल के होने जा रहे हैं।


कप्तान ने आगे कहा, "बैटिंग की शुरुआत करना मुश्किल हो सकता है लेकिन कभी-कभी यह बल्लेबाजी करने का सबसे अच्छा समय भी हो सकता है, इससे पहले कि ड्यूक्स की गेंद वास्तव में स्विंग करना शुरू करे। वहां स्कोर करने का अवसर है।'' कमिंस ने कहा कि कोंस्टास टीम में शामिल न होने से निराश हैं लेकिन 19 वर्षीय खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल है। कमिंस ने कहा, "वह काफी युवा है। उसके सामने एक लंबा करियर है। इसलिए उम्मीद है कि न खेलकर भी हम उसे सीखने के अवसर दिखा सकते हैं।" बता दें कि कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में भारत को हराकर डब्ल्यूटीसी का खिताब जीता था। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने भी फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को यान्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

ये भी पढ़ें: प्रिया सरोज ने सगाई में RCB पेसर को नचाया, फिर रिंकू सिंह की हुई डांसिंग एंट्री; वीडियो हो रहा वायरल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # WTC    

trending

View More