जिससे डरते थे, वही बात हो गई; क्वॉलीफायर मैच में बारिश से पड़ा खलल तो फैन्स ने ली मौज
6 months ago | 5 Views
पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच दूसरे क्वॉलीफायर मुकाबले में बारिश का खलल पड़ा। इसके चलते मैच करीब ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ। अहमदाबाद में बरसात होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने मौज लेनी शुरू कर दी। पहले दूसरा क्वॉलीफायर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में होने वाला था। लेकिन बारिश की आशंका को देखते हुए बीसीसीआई ने मैच को कोलकाता से ट्रांसफर कर दिया गया। इसके पीछे मंशा थी कि बिना बारिश की बाधा के मैच संपन्न हो जाएं। लेकिन बारिश ने यहां पर खेल खराब कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी।
क्यों लेना पड़ा था फैसला
आईपीएल के शुरुआती शिड्यूल के मुताबिक अंतिम चार मैच हैदराबाद और कोलकाता में होने वाले थे। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनावपूर्ण हालात के बाद आईपीएल करीब एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद जब नया शिड्यूल जारी हुआ तो आईपीएल का अंतिम फेज जून में खिसक गया। इसके बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मैचों को शिफ्ट करने का फैसला किया। इसको लेकर जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मौसम और अन्य हालात को देखते हुए प्लेऑफ्स को दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
मैच के दिन क्या हुआ
अब मैच के दिन ऐसी विडंबना हो गई कि फैन्स ने मजे लेने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने इसके पीछे राजनीति होने की आशंका जताई। वहीं, कुछ अन्य ने इसे एक जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया। असल में जिस अहमदाबाद में मैच शिफ्ट किया गया कि बिना बारिश के आसानी से मैच होगा, वहां बरसात ने बाधा डाल दी। वहीं, जिस कोलकाता में बारिश होने की आशंका जताई गई थी, वहां पर मौसम सामान्य रहा। अहमदाबाद में टॉस के बाद जैसे ही मैच शुरू होने वाला था, बारिश आ गई। इसके कुछ देर के बाद बारिश थम गई। फिर कवर्स हटाए जाने लगे, लेकिन अचानक से काफी तेज बारिश होने लगी।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मुंबई इंडियंस # आईपीएल 2025




