IPL 2025 क्वालीफायर-2 के ओवरों में कटौती कब से, रिजल्ट के लिए कितने ओवर का खेल जरूरी? जानिए सबकुछ
6 months ago | 5 Views
PBKS vs MI Qualifier 2 Rain update: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा क्वॉलीफायर मैच बारिश से प्रभावित है। टॉस के तुरंत बाद बरसात शुरू हो गई। खिलाड़ी और अंपायर मैदान के अंदर पहुंचने लगे थे। लेकिन सभी को वापस डगआउट में लौटना पड़ा। मैदान को कवर्स से ढक दिया गया। लेकिन थोड़ी ही देर बार बारिश रुक गई। इसके बाद फिर से खेल शुरू करने की तैयारी होने लगी। हालांकि सभी को हैरान करते हुए बारिश ने जोरदार वापसी की और इस बार ज्यादा तेज आई। इसके चलते कवर्स को फिर से लगाना पड़ा और खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए। आइए जानते हैं क्या है क्वॉलीफायर-2 का कटऑफ टाइम और कम से कम कितने ओवरों का हो सकता है मैच?
कब है कट-ऑफ टाइम
पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के दूसरे क्वॉलीफायर के लिए कटऑफ का समय 9.30 बजे है। यानी अगर मैच नौ बजकर तीस मिनट से शुरू हुआ तो ओवरों में कटौती शुरू हो जाएगी। वैसे इस मैच के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया है। अगर जरा सा भी संभव हुआ तो मैच कराने की कोशिश 11.56 तक होती रहेगी। इस समय तक नतीजे के लिए पांच-पांच ओवरों का मैच कराया जा सकता है।
अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
वैसे तो इस बात की पूरी संभावना है कि मैच होगा और इसका नतीजा भी निकलेगा। वजह, यह है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है। बारिश थमने के आधे घंटे के अंदर मैदान खेलने लायक हो जाएगा। हालांकि किन्हीं हालात में खराब मौसम के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया तो पंजाब की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। वजह यह है कि कि पंजाब की टीम लीग स्टेज में प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी। वहीं, मुंबई की टीम चौथे नंबर पर थी।
श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस
इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में टॉस जीतकर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद श्रेयस ने कहा कि बादल छाए रहने के कारण पिच को कवर किया गया था। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है आज के मैच में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। वहीं, मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि बादल छाए की परिस्थिति को देखते हुए वह भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के लिए कुल मिलाकर यह एक अच्छी पिच लग रही है। उन्होंने कहा कि आज मैच में ग्लीसन उनकी जगह रीस टॉप्ली खेल रहे हैं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल 2025 # क्रिकेट




