तभी जसप्रीत बुमराह के पैर पड़ने पड़ते हैं…शार्दुल ठाकुर ने क्यों कही ये बात?
4 months ago | 5 Views
क्रिकेट के मैदान पर अकसर टेंशन से भरा माहौल रहता है, ऐसे में खिलाड़ी मैदान के बाहर अकसर हंसी मजाक करते हुए नजर आते हैं ताकि उनका मूड लाइट रहे। इस कड़ी में जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रहा है जिसमें दोनों खिलाड़ी अठखेलियां करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में पहले जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स-लॉर्ड कहकर शार्दुल ठाकुर से पंगे लेते हैं। जिसके बाद शार्दुल उनके पैर छूने का प्रयास करते हैं।
शार्दुल ठाकुर को उनके गोल्डन आर्म की वजह से क्रिकेट की दुनिया में लोग उन्हें ‘लॉर्ड ठाकुर’ के नाम से बुलाते हैं। जसप्रीत बुमराह जब प्रैक्टिस कर रहे थे तो उन्होंने ठाकुर से इसी पर पंगे लिए। बुमराह ने कहा, ‘देखो, लॉर्ड..लॉर्ड्स…लॉर्ड..लॉर्ड्स।’
इसके जवाब में शार्दुल ठाकुर ने भी मजाकिया अंदाज में कहा, ‘तभी जसप्रीत बुमराह के पैर पड़ने पड़ते हैं।’
बुमराह ने इसके जवाब में कहा, ‘ये इनका बड़प्पन है। मैं इनके साथ ही खड़ा हूं, वहां ही मैच जीत गया।’
आप भी देखें वीडियो-
बता दें, एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर दोनों ही नहीं खेले थे। बुमराह को उनके वर्कलोड के चलते आराम दिया गया था, वहीं शार्दुल ठाकुर को बाहर कर शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने नीतिश रेड्डी को प्लेइंग XI में जगह दी थी। वह टेस्ट भारत 336 रनों के बड़े अंतर से जीता था।
सीरीज का तीसरा टेस्ट आज यानी 10 जुलाई से ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। जसप्रीत बुमराह की इस मैच में वापसी तय है, मगर शार्दुल ठाकुर को मौका मिलेगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
शार्दुल को सीरीज के पहले मैच में मौका मिला था, बल्ले से वह बुरी तरह फेल हुए थे, वहीं गिल ने उन्हें गेंदबाजी में ज्यादा मौके नहीं दिए।
ये भी पढ़ें: अगर ऐसा होता तो जोफ्रा आर्चर को नहीं चुनते...लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कप्तान बेन स्टोक्स का बड़ा बयानGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




