मोहम्मद शमी और बिरयानी का वो किस्सा; गुस्से में छोड़ी प्लेट और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पिला दिया पानी
5 months ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मोहम्मद शमी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया है। कैसे लंच टाइम में बिरयानी खाने को लेकर टोके जाने पर यह स्टार पेसर भड़क गया था। 'नहीं चाहिए बिरयानी, भाड़ में गया बिरयानी' कहकर उठ गया फिर लंच के बाद के सेशन में अपनी गेंदों से विरोधी खेमे में खलबली मचा दी। पारी में 5 विकेट झटककर एक ऐसी विदेशी धरती पर भारत को जीत दिलाई जहां अमूमन हम दौरों में एक अदद जीत के लिए तरसते हैं।
रवि शास्त्री और अरुण ने सोनी स्पोर्ट्स पर ये दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। वाकया 2018 का है। जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच सीरीज का आखिरी टेस्ट। पांचवां दिन। लंच का वक्त था। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अभी भी 223 रन चाहिए थे। 8 विकेट हाथ में थे। शुरुआती दोनों टेस्ट जीतकर अफ्रीकी टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी थी और उसकी नजर वाइटवॉश पर थी।
लंच के दौरान मोहम्मद शमी बिरयानी खाने पर भिड़े हुए थे। पास से गुजर रहे कोच रवि शास्त्री की नजर शमी के प्लेट पर पड़ी तो उन्हें टोक दिया।
शास्त्री ने सोनी स्पोर्ट्स को बताया, 'जोहानिसबर्ग में थे। फाइनल डे था। गेम में बहुत गर्मी थी। लंच का वक्त था और मैं गुजर रहा था तो शमी की प्लेट पर नजर पड़ी। वह बिरयानी से भरी थी।'
भरत अरुण ने आगे का किस्सा बताया कि शास्त्री शमी के पास पहुंचे और बिरयानी देखने के बाद उनकी भूख के बारे में सवाल किया। उन्होंने याद किया, 'रवि पास में गुए और उससे पूछा- तेरा भूख इधर ठीक हो गया क्या?'
शास्त्री का इतना कहना था कि शमी भड़क गए। भारत के पूर्व कोच ने बताया कि तेज गेंदबाज ने गुस्से में उनसे कहा- ले ले प्लेट। नहीं चाहिए बिरयानी, भाड़ में गया बिरयानी।
इसके बाद शास्त्री ने गेंदबाजी कोच अरुण को सलाह दी कि शमी को अकेला छोड़ दें। उन्होंने कहा, ‘रवि मेरे पास आए और कहा- वो (शमी) गुस्सा है, उसके ऐसे ही छोड़ दो। अगर कुछ बात करना चाहता है तो बोलो थोड़ा विकेट लेके मुझे बताओ।’
शमी गुस्से में बिरयानी की प्लेट छोड़कर गए लेकिन ग्राउंड में उन्होंने विरोधी खेमे में खलबली मचा दी। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पानी पिला दी। दक्षिण अफ्रीका के आखिरी 7 विकेट महज 22 रन के अंतराल पर गिरे। शमी ने पारी में 5 विकेट झटके और भारत वह मैच 63 रन से जीत गया।
वांडरर्स स्टेडियम में वह भारत की दूसरी और दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर कुल मिलाकर तीसरी जीत थी। मैच जीतने के बाद भरत अरुण ने शमी को वही प्लेट देते हुए कहा, 'बिरयानी ले, अब जितना खाना है, खा ले।' जीत की खुशी में माहौल हल्का हो चुका था।
ये भी पढ़ें: 'टॉम एंड जेरी' से प्रेरित थे अक्षय कुमार के स्टंट, बोले- वह बहुत हिंसक कार्टून सीरीज है लेकिन...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




